जिला प्रशासन बनाएगा डॉटर्स क्लब..
जिले में घटते लिंगानुपात को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जनवरी में रेवा शक्ति कार्यक्रम शुरू करेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग को इसके लिए तैयारी करने के प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। इस नई पहल में ऐसे परिवारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिनमें कि सिर्फ एक या दो बेटियां ही हैं। इन परिवारों को लेकर हरदा डॉटर्स क्लब बनाया जाएगा। ऐसे परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं की मद्द से हर संभव प्रोत्साहन दिया जाएगा। हरदा डॉटर्स क्लब के लिए अब तक 638 परिवार चिन्हित किए हैं। इनमें हरदा शहर में 338, हरदा ग्रामीण में 43, टिमरनी में 132 तथा खिरकिया में 125 परिवार अब तक चिन्हित किए हैं। यह भी पढ़ें