हरदा

मातम में बदलीं नए साल की खुशियां, पिकअप की टक्कर से 4 की मौत

mp news: पिकअप ने सामने से मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत…।

हरदाDec 31, 2024 / 09:34 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के हरदा में साल की आखिरी शाम जिस वक्त लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे थे तभी चार परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां एक एक्सीडेंट में बाइक सवार चार लोगों की मौत हुई है जिनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। एक्सीडेंट हरदा जिले के छीपाबड़ थाने के ग्राम सोनपुरा के पास उस वक्त हुआ जब पिकअप ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में दो जीजा-साले सहित एक ही गांव के दो लोग शामिल हैं। छीपाबड़ टीआई मुकेश गौड़ ने बताया कि मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे अमर पिता रामेश्वर प्रजापति (20), रामोतार पिता शिवनारायण प्रजापति (70) दोनों निवासी ग्राम मंझली तथा जीजा सुखराम पिता फत्तू कोरकू (30) निवासी ग्राम जामन्या और उसका 12 वर्षीय साला निवासी ग्राम खारी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 47 एमएच 8605 पर बैठकर खिरकिया के छीपाबड़ नगर से मोरगढ़ी गांव की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये



तभी पिकअप गाड़ी एमपी 47 जेड डी 7754 मोरगढ़ी से छीपाबड़ की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सोनपुरा गांव के पास बाइक और पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पिकअप चालक मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर छीपाबड़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

यह भी पढ़ें

डॉक्टर की आईटी कर्मचारी बीवी का वकील से अफेयर, छत से कूदकर भागा


Hindi News / Harda / मातम में बदलीं नए साल की खुशियां, पिकअप की टक्कर से 4 की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.