scriptमयंक भंडारी ने अमेरिका में निशुल्क बांटे 4 हजार मास्क | Mayank Bhandari distributed 4 thousand masks for free in America | Patrika News
हरदा

मयंक भंडारी ने अमेरिका में निशुल्क बांटे 4 हजार मास्क

नासाउ काउंटी के जनप्रतिनिधि जोषुआ ए लफाजन ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

हरदाJun 16, 2020 / 08:55 pm

gurudatt rajvaidya

मयंक भंडारी ने अमेरिका में निशुल्क बांटे 4 हजार मास्क

मयंक भंडारी ने अमेरिका में निशुल्क बांटे 4 हजार मास्क

राजेश मेहता/खिरकिया. समाजसेवा और परोपकार के कार्यों में भारतीय विदेशों में भी आगे है। ऐसा ही सराहनीय कार्य अमेरिका में रह रहे नगर के मनोज भंडारी के पुत्र मयंक भंडारी ने किया है। अमेरिका में जहां एक ओर काले गोरे के भेद का विरोध हो रहा है, वहीं दूसरी ओर मयंक ने बिना किया भेदभाव के अपने दोस्तों के साथ मिलकर मास्क का वितरण किया। इसके लिए नासाउ काउंटी के जनप्रतिनिधि द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। मंयक स्थानीय व्यवसायी धनसुख लाल भंडारी के पोते है। मयंक अपने पिता मनोज भंडारी एवं परिवार के साथ अमेरिका के न्यूयार्क सिटी के नासाउ काउंटी में रहते है। मयंक वर्तमान में 11 ग्रेड में अध्ययनरत है। वे जहां निवास करते है, वहां करीब 40 हजार से अधिक कोरोना के मरीज है। मयंक ने अपनी सेवा भावना से कोरोना का सामना करते हुए अन्य लोगों की जान बचाने की पहल की हैै। उन्होंने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर राशि एकत्रित कर 4 हजार से अधिक मास्क नासाउ काउंटी में फ्रंटलाइन वर्कर को वितरित किए। उस समय वहां पर्याप्त मास्क उपलब्ध नहीं थे। तब मयंक ने मास्क वितरित किए। मयंक ने अपनी उनके इस कार्य से प्रभावित होकर नासाउ काउंटी के जनप्रतिनिधि जोषुआ ए लफाजन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Hindi News / Harda / मयंक भंडारी ने अमेरिका में निशुल्क बांटे 4 हजार मास्क

ट्रेंडिंग वीडियो