हरदा से नर्मदापुरम (harda to narmadapuram) तक 91 किमी हाइवे का हाल बेहाल है। हरदा से जीरादेह तक सडक़ से जगह-जगह से डामर गायब हो चुका है। गड्ढों से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। जीरादेह से भैरोंपुर तक सडक़ ठीक है। इसके बाद भरौंपुर से सिवनीमालवा और डोलरिया के बाद से सड़क जर्जर है। कई स्थानों पर 8-10 इंच गहरे गड्ढे हो गए हैं।
रिन्युवल और मरम्मत का प्रस्ताव तैयार, भोपाल भेजा
लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इधर एमपीआरडीसी ने हाइवे सड़क की मरम्मत और रिन्यूवल का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसके मुताबिक लोक निर्माण विभाग को हाईवे की 330 किमी सड़क की मरम्मत और रिन्यूवल पर 34 करोड़ 7 लाख 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। सड़क को सुधारने के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बुधनी से इटारसी (पथरौटा) तक मेंटनेंस का प्रस्ताव बना रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग की सभी सडक़ों के संधारण का काम चल रहा है। शहर में हमारी 16 किमी आंतरिक सड़कें हैं। जिनकी मरम्मत करवाई जा रही है। इसके अलावा साइड सोल्डर भी भरे जा रहे हैं।
-एके महालहा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी
नर्मदापुरम से टिमरनी, हरदा, खंडवा और पिपरिया हाईवे की मरम्मत और रिन्यूवल का 34 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है। मंजूरी के लिए भोपाल भेजा है। बुदनी-इटारसी हाईवे का प्रस्ताव बना रहे हैं।
-प्रवीण निमजे, एसडीओ एमपीआरडीसी