हरदा

मध्यप्रदेश में बह गई 146 किमी की डामर रोड, 8 इंच गहरे गड्ढे हो गए

खाई…वे! 184 किमी में गड्ढे ही गड्ढे, बारिश में बह गया 146 किमी डामर…>

हरदाOct 29, 2022 / 05:34 pm

Manish Gite

हरदा/नर्मदापुरम। बारिश के चार महीनों में नेशनल हाईवे (national high way) और स्टेट हाइवे (state high way) किसी खाई…वे! से कम नहीं हैं। नर्मदापुरम से टिमरनी, हरदा, खंडवा और पिपरिया हाइवे पर 184 किमी में 15 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। 146 किमी सडक़ से बारिश में डामर बह गया है। जिसकी वजह से गिट्टियां बाहर आ गई हैं। नर्मदापुरम से हरदा के बीच कई जगह सडक़ पर छह से आठ इंच तक के गहरे गड्ढ़े हो गए हैं। जिनसे हादसों की आशंका बनी हुई है। जिले की तीनों हाइवे का हाल बताती पत्रिका की लाइव रिपोर्ट…!

हरदा से नर्मदापुरम (harda to narmadapuram) तक 91 किमी हाइवे का हाल बेहाल है। हरदा से जीरादेह तक सडक़ से जगह-जगह से डामर गायब हो चुका है। गड्ढों से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। जीरादेह से भैरोंपुर तक सडक़ ठीक है। इसके बाद भरौंपुर से सिवनीमालवा और डोलरिया के बाद से सड़क जर्जर है। कई स्थानों पर 8-10 इंच गहरे गड्ढे हो गए हैं।

 

रिन्युवल और मरम्मत का प्रस्ताव तैयार, भोपाल भेजा

लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इधर एमपीआरडीसी ने हाइवे सड़क की मरम्मत और रिन्यूवल का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसके मुताबिक लोक निर्माण विभाग को हाईवे की 330 किमी सड़क की मरम्मत और रिन्यूवल पर 34 करोड़ 7 लाख 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। सड़क को सुधारने के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बुधनी से इटारसी (पथरौटा) तक मेंटनेंस का प्रस्ताव बना रहे हैं।

 

लोक निर्माण विभाग की सभी सडक़ों के संधारण का काम चल रहा है। शहर में हमारी 16 किमी आंतरिक सड़कें हैं। जिनकी मरम्मत करवाई जा रही है। इसके अलावा साइड सोल्डर भी भरे जा रहे हैं।

-एके महालहा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी

 

नर्मदापुरम से टिमरनी, हरदा, खंडवा और पिपरिया हाईवे की मरम्मत और रिन्यूवल का 34 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है। मंजूरी के लिए भोपाल भेजा है। बुदनी-इटारसी हाईवे का प्रस्ताव बना रहे हैं।

-प्रवीण निमजे, एसडीओ एमपीआरडीसी

Hindi News / Harda / मध्यप्रदेश में बह गई 146 किमी की डामर रोड, 8 इंच गहरे गड्ढे हो गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.