हरदा

100 गावों में लंपी वायरस का कहर, 550 मवेशी बीमार, सरकार के पास नहीं बचे पशुओं को बचाने के लिए वैक्सीन

हरदा जिले के 100 गावों में लंपी वायरस से 550 पशु ग्रस्त, जिले में अभी तक 4 पशुओं की मौत, विभाग के पास नहीं बचे वैक्सीन के डोज।

हरदाSep 29, 2022 / 06:50 pm

Faiz

100 गावों में लंपी वायरस का कहर, 550 मवेशी बीमार, सरकार के पास नहीं बचे पशुओं को बचाने के लिए वैक्सीन

हरदा. देश के अनेक जिलों में लंपी वायरस के संक्रमण से हजारों पशुओं को मौत हो चुकी है। अब इस बीमारी ने मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ हरदा के मवेशियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया है। जिले के सैकड़ों गांवों में लंपी से ग्रस्त पशु चिन्हित हुए हैं। वहीं, अभी तक 4 मवेशियों की इस बीमारी से मौत होने की पुष्टि हुई है, वहीं सैकड़ों अब भी बीमार हैं, जिनका पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग की टीम इलाज कर रही है।

विभाग के पास दवाइयां हैं, लेकिन टीके के डोज खत्म हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले में गोवंशीय और भैंसवशीय लगभग 1 लाख 75 हजार हैं। पिछले दिनों पशु विभाग की टीम ने जिले के 100 गांवों में पशुओं की जांच की थी, जिसमें 550 मवेशी लंपी वायरस से ग्रस्त मिले थे, जिनका इलाज शुरू करने पर कुछ स्वस्थ हो गए हैं, लेकिन देरी से इलाज शुरू होने वाले मवेशी इलाज के बावजूद ठीक नहीं हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में पशुओं की मौत की संख्या बढ़ने की आशंका है। जिले में अभी तक लंपी बीमारी से चार मवेशियों की मौत हो चुकी है।

 

यह भी पढ़ें- आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट की ऐतिहासिक खोज, ढूंढ निकालीं हजारों साल पुरानी 26 गुफाएं और प्राचीन मंदिर

 

विभाग के पास नहीं बचे वैक्सीन के डोज

लंपी बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए शासन ने पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग को 8 हजार वैक्सीन के डोज भेजे थे, जिसे विभाग ने लगा दिए हैं। वहीं, गोशाला और जन सहयोग से 3502 मवेशियों को टीके लगाए गए हैं। इस तरह जिले में 11, 500 मवेशियों को टीके लगाए जा चुके हैं। लेकिन, अब विभाग के पास डोज नहीं बचे हैं। ऐसी स्थिति में पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने में विभाग को परेशानी हो रही है।

 

यह भी पढ़ें- नवरात्र मेले में गरबा के बजाय फिल्मी गानों पर अश्लील डांस, बैठकर देखते रहे महापौर और MIC सदस्य, VIDEO


इनका कहना है

हरदा पशु चिकित्सा सेवा विभाग के सर्जन डॉ. हरिओम पाटिल का कहना है कि, जिले के 100 गांवों में 550 मवेशी लंपी वायरस से बीमार हुए हैं, जिन्हें इलाज दिया जा रहा है। कुछ स्वस्थ हो गए हैं। देरी से इलाज शुरू होने वाले पशुओं की हालत गंभीर है। अभी तक जिले में चार पशुओं की लंपी बीमारी से मौत हुई। है। मवेशियों का टीकाकरण करने के लिए शासन से 80 हजार वैक्सीन के डोज मांगे गए हैं।

 

घर में घुसा मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Hindi News / Harda / 100 गावों में लंपी वायरस का कहर, 550 मवेशी बीमार, सरकार के पास नहीं बचे पशुओं को बचाने के लिए वैक्सीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.