हरदा

आबरू तार-तार कर धमकी देकर मुंह बंद कराना चाहते थे नेताजी, पीड़िता ने पहुंचाया जेल

mp crime: शादी का झांसा देकर कई बार आबरू तार-तार की और जब शादी करने की बारी आई तो जान से मारने की धमकी देने लगा, जिला पंचायत सदस्य है आरोपी…।

हरदाOct 03, 2024 / 09:41 pm

Shailendra Sharma

mp crime: मध्यप्रदेश के हरदा जिले के बैड़ी गांव में रहने वाले कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पति लक्ष्मीनारायण ठाकुर को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लक्ष्मीनारायण पर आरोप है कि उसने घर में काम करने वाली 20 साल की युवती को शादी का झांसा देकर कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया और अब जान से मारने की धमकी देकर उसका मुंह बंद कराना चाहता था।
पीड़िता के मुताबिक वो आरोपी लक्ष्मीनारायण के घर पर काम करने के लिए जाती थी। एक दिन आरोपी ने उससे कहा कि वह उसे पसंद करता है और उससे शादी करेगा। जब आरोपी के घर के लोग कहीं बाहर चले जाते थे तो वह युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। वहीं उसके खेत में बने टप्पर पर भी युवती को बुलाकर उसका बलात्कार करता था। 1 सितंबर को भी आरोपी ने खेत में युवती को बुलाकर रेप किया। तब जब युवती ने आरोपी से कहा कि वह उससे शादी करे तो वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें

Devar Bhabhi Affair: ‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा



आरोपी की धमकी से पहले तो पीड़िता डर गई लेकिन फिर वो समझ गई कि आरोपी लक्ष्मीनारायण उसे धोखा देर रहा था। उसने हिम्मत जुटाई और परिजन के साथ बुधवार रात को थाने पहुंचकर रेप की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी लक्ष्मीनारायण जिला पंचायत के वार्ड 1 का कांग्रेस समर्थित सदस्य है।

यह भी पढ़ें

सरकारी बंगले में रिश्वत के नोट गिन रहे प्राचार्य ने लोकायुक्त को देखते ही पकड़ लिया सिर


Hindi News / Harda / आबरू तार-तार कर धमकी देकर मुंह बंद कराना चाहते थे नेताजी, पीड़िता ने पहुंचाया जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.