bell-icon-header
हरदा

Harda blast – धराशायी हुई चार मंजिला इमारत में 150 लोग बना रहे थे पटाखे, मलबे में दब गए बच्चे-महिलाएं

एमपी के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। यहां टनों बारूद रखा था जिससे हुए भयंकर ब्लास्ट ने लोगों को थर्रा दिया। ब्लास्ट के बाद शहरभर में अफरातफरी मच गई। सड़कों पर बाइक पड़ी हैं और कई शव और घायलों के भी रास्तों तथा खेतों में पड़े होने की तस्वीरें व वीडियो सामने आए। ऐसी भयावह तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई दुखी है। हादसे में बड़ी संख्या में जनहानि होने की आशंका जताई जा रही है।

हरदाFeb 06, 2024 / 07:32 pm

deepak deewan

हादसे में बड़ी संख्या में जनहानि होने की आशंका जताई जा रही है।

एमपी के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। यहां टनों बारूद रखा था जिससे हुए भयंकर ब्लास्ट ने लोगों को थर्रा दिया। ब्लास्ट के बाद शहरभर में अफरातफरी मच गई। सड़कों पर बाइक पड़ी हैं और कई शव और घायलों के भी रास्तों तथा खेतों में पड़े होने की तस्वीरें व वीडियो सामने आए। ऐसी भयावह तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई दुखी है। हादसे में बड़ी संख्या में जनहानि होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Harda accident – ऐसा भयावह हादसा कि रो उठे विधायक…लोगों से की ये अपील, Video

हरदा की घटना के बाद भोपाल में सीएम मोहन यादव ने दोपहर में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। सीएम के साथ मीटिंग में मुख्य सचिव वीरा राणा और डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को बचाने व राहत पहुंचाने की व्यवस्था पर विचार किया। इसके बाद मंत्री उदयप्रताप सिंह और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा भेजा गया।

यह भी पढ़ें: Harda Blast पटाखा फैक्ट्री में बनते थे सुतली बम, 15 टन बारूद में आग से दहला हरदा

सुबह करीब 11.30 बजे हुए इस हादसे में अधिकारियों के अनुसार अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 200 लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। हालांकि कारखाने में काम कर रहे घायलों और स्थानीय लोगों की मानें तो हताहतों की संख्या कई गुना ज्यादा हो सकती है। इनके अनुसार हादसे में मौतों का आंकड़ा 100 तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हरदा हादसे की आंखों देखी- किसी का सिर कटा तो कोई हो गया पूरा खाक, एक किमी तक उड़े फैक्‍ट्री के टुकड़े

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्लास्ट इतना तेज था कि ऐसे लगा जैसे भूकंप आ गया है। ब्लास्ट से आसपास की कई इमारतें हिल गईं। कई कच्चे मकान तो ढह गए। चार मंजिला पटाखा फैक्ट्री तो पूरी तरह धराशायी हो गई। इसके सीमेंट लोहे के पिलर्स कई फीट दूर जा गिरे थे।

यह भी पढ़ें: गणित-अंग्रेजी-फिजिक्स-केमिस्ट्री के पेपर में रहें संभलकर, जरा सी भी हरकत पड़ जाएगी भारी

फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के परिजनों और आसपास रह रहे लोगों का कहना है कि घटना के समय फैक्ट्री के अंदर मौजूद लोगों के बच पाने की संभावना बेहद कम है। इन लोगों का कहना है कि उस समय अंदर कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे। फैक्ट्री में काम कर रही और हादसे में घायल हुई एक महिला का तो कहना है कि उस वक्त अंदर करीब 150 लोग थे।

यह भी पढ़ें: एचएसआरपी प्लेट पर बड़ी राहत, कार-बाइक वालों का नहीं कटेगा चालान

फैक्ट्री की कर्मचारी घायल महिला रुखसार के अनुसार धमाके आवाज आते ही लोग बाहर की ओर भागे। तभी एक तेज ब्लास्ट हुआ तब कई लोग अंदर ही थे। अंदर रह गए लोगों की मौत हो गई। मैंने खुद कई लाशें देखीं। कई बच्चे और महिलाएं नहीं मिल रहीं। लोगों का यह भी कहना है कि ऐसा हादसा उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखा।

यह भी पढ़ें- कई जगहों पर हुई जोरदार बरसात, पश्चिमी विक्षोभ ने फिर बिगाड़ा मौसम

ब्लास्ट से फैक्ट्री के लोहे के टुकड़े, पत्थर—बोल्डर और टीन शेड उड़कर आधा किमी के दायरे में रास्तों और खेतों में जा गिरे। इन पत्थरों, लोहे के टुकड़ों के कारण कई लोगों की मौत हुई। अभी जो आंकड़ा आया है उनमें ऐसे ही लोग हैं जोकि रास्तों से जा रहे थे या खेतों में काम कर रहे थे और लोहे के टुकड़े, पत्थर—बोल्डर या टीन शेड के टुकड़े उन्हें जा लगे जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मजदूर तो मलबे में ही दबे हैं।

यह भी पढ़ें: Harda factory accident – रास्तों में बिखरी पड़ी हैं लाशें, कई फीट ऊपर तक उड़ गए लोग

Hindi News / Harda / Harda blast – धराशायी हुई चार मंजिला इमारत में 150 लोग बना रहे थे पटाखे, मलबे में दब गए बच्चे-महिलाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.