Holiday: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। हरदा जिले में भी लगातार बारिश हो रही है और इसी के मद्देनजर कलेक्टर ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था। सोमवार को जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रही। कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश भी जारी कर दिया था। उधर, दमोह जिले में 6 अगस्त को भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
हरदा जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल ने आदेश जारी किया था, उसमें लिखा है कि हरदा जिले में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 05/08/24 को केवल विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।
हरदा जिले में अतिभारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने भी रविवार को अगले 24 घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसमें हरदा जिले में अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हरदा में 115.6 से 204.4 मी.मी. तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मंगलवार को क्या स्थिति रहेगी, इसके लिए फिलहाल कोई अपडेट नहीं आया है। सोमवार देर रात तक यदि कोई आदेश नहीं आया तो मंगलवार को सभी स्कूल खुलेंगे।