14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदा

दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, 7 डिब्बे जंगल में छूटे, ट्रेन पहुंच गई स्टेशन, देखें वीडियो

दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, 7 डिब्बे जंगल में छूटे, ट्रेन पहुंच गई स्टेशन, देखें वीडियो

Google source verification

हरदा

image

Astha Awasthi

Jan 24, 2020

हरदा में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब पंजाब मेल दो हिस्सों में बंट गई। फिरोजपुर से मुंबई जा रही पंजाब मेल गुरुवार रात 10 बजे हरदा रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर पहले एस-5 और एस -6 के बीच की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई। इंजन और 17 डिब्बे स्टेशन तक पहुंच गए, जबकि 7 डिब्बे कुछ दूर पहले जंगल में ही छूट गए। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की जानकारी होने पर एस-5 के यात्री ने झटका लगते ही चेन पुलिंग की। झटका इतना जबरदस्त था कि बर्थ पर सोए कई यात्री गिर गए। कुछ को हाथ-पैर में और कुछ को अंदरूनी चोटें आई हैं। बाद में 17 डिब्बों को भी वापस लाकर जंगल में छूटे 7 डिब्बों से जोड़ा गया और हरदा स्टेशन लाया गया। रात पौने 11 बजे ट्रेन रवाना हुई।