खिरकिया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कहीं बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया तो कहीं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर खिरकिया के उमावि मांदला के प्रांगण मे महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गांव की सबसे बुजुर्ग 90 वर्षीय महिला लक्ष्मीबाई, नवीन युवा मतदाता आरती, बीना व पिंकी का पुष्पहार से स्वागत किया गया। महिलाओं को 28 नबंवर को होने वाले मतदान मे शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही बालिकाओं को अपनी मां, दादी, नानी, चाची, बुआ, बहन को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की समझाइस निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी उमाकांत वर्मा ने दी। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य संतोष जायसवाल एवं पूर्व बीएसी अशोक देवराले ने मतदान के महत्व को उदाहरण के साथ मतदान करने की अनिवार्यता बताई। प्रभारी परियोजना अधिकारी कविता चौधरी द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर एनीमिया की बीमारी के बारे मे समझाइस दी। साथ ही पोषक तत्वो के सेवन के बारे मे जानकारी दी। इस दौरान बालिकाओ द्वारा मतदान पर लघुनाटिका की प्रस्तुति दी गई। नाटिका के लिए निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी उमाकांत वर्मा द्वारा बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानपाठक एनपी मांदुलकर, सचिव जयनारायण राय, गतिविधि समंवयक महेन्द्र जाटव, पर्यवेक्षक कविता सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।