scriptमोनो एक्ट से लघु नाटिका में दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश | harda news | Patrika News
हरदा

मोनो एक्ट से लघु नाटिका में दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलेभर में आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम

हरदाOct 12, 2018 / 12:19 pm

sanjeev dubey

harda news

मोनो एक्ट से लघु नाटिका में दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

टिमरनी. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर नॉलेज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मोनो एक्ट का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मोनो एक्ट के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। पीटीआई जितेंद्र जाट ने बताया कि विद्यालय के 9वी के विद्यार्थीओं के द्वारा मोनो एक्ट किया गया। इस नाटिका में पूजा रायखेरे, अचल अहिरवार, राधिका जोशी, अनन्या जोशी, सिया दोगने, पलक दोगने , सेजल सोनपुरे, अंशिका जाट, अदिति पारे, रजत सोनपुरे सहित अन्य विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। इस मौकेे पर स्कूल संचालक अंकुश अग्रवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।
कहीं हुआ स्वास्थ्य परीक्षण तो कहीं निकाली जागरुक्ता रैली
खिरकिया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कहीं बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया तो कहीं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर खिरकिया के उमावि मांदला के प्रांगण मे महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गांव की सबसे बुजुर्ग 90 वर्षीय महिला लक्ष्मीबाई, नवीन युवा मतदाता आरती, बीना व पिंकी का पुष्पहार से स्वागत किया गया। महिलाओं को 28 नबंवर को होने वाले मतदान मे शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही बालिकाओं को अपनी मां, दादी, नानी, चाची, बुआ, बहन को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की समझाइस निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी उमाकांत वर्मा ने दी। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य संतोष जायसवाल एवं पूर्व बीएसी अशोक देवराले ने मतदान के महत्व को उदाहरण के साथ मतदान करने की अनिवार्यता बताई। प्रभारी परियोजना अधिकारी कविता चौधरी द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर एनीमिया की बीमारी के बारे मे समझाइस दी। साथ ही पोषक तत्वो के सेवन के बारे मे जानकारी दी। इस दौरान बालिकाओ द्वारा मतदान पर लघुनाटिका की प्रस्तुति दी गई। नाटिका के लिए निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी उमाकांत वर्मा द्वारा बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानपाठक एनपी मांदुलकर, सचिव जयनारायण राय, गतिविधि समंवयक महेन्द्र जाटव, पर्यवेक्षक कविता सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Hindi News / Harda / मोनो एक्ट से लघु नाटिका में दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो