इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
जिला (Harda District) स्तरीय इस कंट्रोल रूम का हेल्प लाइन नंबर 07577-223955 है। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्प लाइन नंबर 7587619557 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
अब तक 11 लोगों की मौत 100 से ज्यादा घायल
हरदा जिले (Harda District) की पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह हुए भयावह हादसे ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही हैं। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को भोपाल और इंदौर रेफर किया गया है। इन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। एम्बुलेंस का यूज किया जा रहा है।
मुआवजे का ऐलान
हरदा (Harda) शहर से सटे ग्राम बैरागढ़ मगरधा रोड पर पटाखा फैक्ट्री से हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर आई है। हादसा इतना भयावह है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। हादसे की सूचना मिलते ही सीएम मोहन यादव हरदा पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया। सीएम ने यहां मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने घायलों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उनके इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाने की बात कही है। उधर पीएम मोदी ने भी मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।
जांच समिति गठित, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
हादसा (Harda Factoty Blast) क्यों हुआ, जन-धन हानि आदि की जांच के लिए स्थानीय विधायक रामकिशोर दोगने की अध्यक्षता में, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के साथ जांच समिति का गठन किया गया है। 6 सदस्यीय ये टीम तीन दिन में जांच कार्य पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।