हरदा

अजब-गजब: बेटे की शादी में जमकर ‘घूमर डांस’ कराया तो लगा 1 लाख का जुर्माना, समाज से बेदखल

Ghoomar Dance in Nikah : हरदा में पीड़ित परिवार को समाज से 11 महीने के लिए बेदखल कर दिया साथ ही एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया।

हरदाMay 22, 2024 / 08:24 am

Astha Awasthi

Ghoomar Dance in Nikah

Ghoomar Dance in Nikah : मध्यप्रदेश में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। प्रदेश के हरदा जिलें एक पिता ने अपने बेटे की शादी के अरमान पूरे करते हुए शादी में घूमर डांस करवाया तो सामज ने लोगों ने उस पर पूरे एक लाख का जुर्माना का लगाकर लगाते हुए समाज से बेदखल कर दिया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस थाने में की है।
ये भी पढ़ें: किर्गिस्तान में फंसे बच्चों को CM ने लगाया वीडियो कॉल, बोले- ‘एग्जाम दें फिर घऱ बुला लेंगे’

नाराज समाज ने फरमान जारी किया

28 जनवरी को एक परिवार ने बेटे की शादी में राजस्थान का घूमर डांस कराया, डीजे की धुन पर बारात निकाली। इससे नाराज समाज ने फरमान जारी कर परिवार को 11 माह के लिए समाज से बाहर कर दिया। एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया। परिवार ने विरोध कर 5 दिन पहले थाने में आवेदन दिया। कलेक्टर-एसपी को भी पीड़ा बताई, पर कार्रवाई नहीं हुई।
छीपानेर रोड निवासी मो.रसीद चौहान 20 साल से परिवार सहित यहीं रह रहे हैं। उन्होंने 28 जनवरी को बेटे मोहिन का निकाह संदलपुर में सामाजिक सम्मेलन में किया था। दो दिन बाद घर पर दावत दी। राजस्थान की टीम से घूमर डांस कराया। इससे खफा समाज ने 20 फरवरी को संदलपुर में बैठक कर उपसदर ने परिवार को 11 माह के लिए बेदखल कर दिया।

क्या कहता है समाज

कमेटी ने जाजम के खाने पर पाबंदी लगाई है। उन्होंने डीजे से बारात निकाली। घूमर कराया। इस पर पाबंदी है। जुर्माना भरें, समाज में वापस मिला लेंगे। -शाहबुद्दीन सदर, अध्यक्ष, मारवाड़ी लोहार समाज
4-5 दिन पहले आवेदन मिला है, जिसकी जांच करा रहे हैं। यदि कोई कोई आपराधिक मामला बनता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। – आरडी प्रजापति, एएसपी, हरदा

Hindi News / Harda / अजब-गजब: बेटे की शादी में जमकर ‘घूमर डांस’ कराया तो लगा 1 लाख का जुर्माना, समाज से बेदखल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.