bell-icon-header
हरदा

एमपी के मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल पर एफआइआर

एमपी में मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल पर एफआइआर दर्ज की गई है। प्रशासन ने उनका विधानसभा के मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति भी निरस्त कर दी है। मंत्री पुत्र सुदीप पटेल पर सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों को धमकाने का आरोप है। कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग को शिकायत की थी और मतगणना के दौरान बाहर करने की मांग की थी। इस संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर दोगने ने कलेक्टर,एसपी से भी मुलाकात की थी।

हरदाDec 03, 2023 / 08:24 am

deepak deewan

मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल पर एफआइआर

एमपी में मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल पर एफआइआर दर्ज की गई है। प्रशासन ने उनका विधानसभा के मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति भी निरस्त कर दी है। मंत्री पुत्र सुदीप पटेल पर सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों को धमकाने का आरोप है। कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग को शिकायत की थी और मतगणना के दौरान बाहर करने की मांग की थी। इस संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर दोगने ने कलेक्टर,एसपी से भी मुलाकात की थी।

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने ने आरोप लगाया था कि सुदीप पटेल ने विधानसभा 135 नंबर से बने एक सोशल मीडिया ग्रुप में गणना अभिकर्ता और आमजन को उकसाने के लिए धमकी दी है। इसकी चुनाव आयोग, डीजीपी, कलेक्टर, कमिश्नर सभी को शिकायत की। शनिवार को इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस भी बुलाई थी।

यहां दोगने ने स्क्रीन शॉट व शिकायत देते हुए कहा कि सुदीप पटेल ने लिखा है कि दो घंटे जिले के थाने, अस्पताल बंद रहेंगे। कोई डॉक्टर इलाज नहीं करेगा। जो खेल करना है करो। घर से नहीं निकलना चाहिए। कमर के नीचे चोट हो। 307 नहीं लगे बस। जमानत पक्की है,सोमवार को कोर्ट खुलते ही सुबह 11 बजे।

दोगने ने कलेक्टर, एसपी से मुलाकात कर कहा कि सुदीप पर पहले से भी केस दर्ज हैं। तत्कालीन कलेक्टर ने जिलाबदर की कार्रवाई की थी। सिंधी व मुस्लिम समाज के क्षेत्रों में बुल्डोजर चलाने को लेकर धमकी देकर सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश की है। उन्होंने सुदीप पटेल पर केस दर्ज करने व मतगणना के दौरान विस से बाहर करने की मांग की।

दोगने की शिकायत के बाद कलेक्टर ऋषि गर्ग व एसपी संजीव कंचन ने उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद सुदीप पटेल पर एफआइआर दर्ज कर उनका मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: पैसों की किल्लत खत्म कर देगी 10 मिनिट की यह पूजा

Hindi News / Harda / एमपी के मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल पर एफआइआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.