14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां है नर्मदा का नाभिस्थल, दर्शन-स्नान के लिए देश-विदेश से आते हैं लोग

नर्मदा तट को नर्मदा मैया के नाभिस्थान के रूप मेें मान्यता दी गई है

less than 1 minute read
Google source verification
famous narmada ghat-

famous narmada ghat-

हरदा.
सूर्य आराधना का पर्व मकर संक्रांति आ चुका है। सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्यदेव के मकर पर संचरण के साथ ही15 जनवरी को मकर संक्रांति पुण्य काल मनाया जाएगा। इस पुण्य काल में नर्मदा स्नान के लिए आनेवालों की गहमागहमी शुरु हो चुकी है। जिलेभर के नर्मदा तटों पर मकर संक्रांति पर्व स्नान के लिए तैयारियां चल रहीं हैं।

मकर संक्रांति अमूमन 14 जनवरी को पड़ती है पर स्नान-दान का यह पर्व इस बार 15 जनवरी को मनाया जाएगा होगा। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को शाम 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो रही है। इसलिए अगले दिन यह पर्व मनाया जाएगा।

संक्रांति स्नान के लिए नर्मदा तट हंडिया और नेमावर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ चुके हैं। सुबह ब्रह्ममुहुर्त से ही यहां स्नान का दौर शुरु हो जाएगा। नर्मदा तटों में हंडिया और नेमावर का अहम स्थान है। नेमावर नर्मदा तट को नर्मदा मैया के नाभिस्थान के रूप मेें मान्यता दी गई है। यही कारण है कि यहां बड़े पर्वों पर देश-विदेश से श्रद्धालु आकर नर्मदा स्नान करते हैं।