रतन से मिलने जतन !
मैहर के ग्राम लटा के रहने वाले राहुल पटेल और उनकी पत्नी सुलोचना सिंह उद्योगपति रतन टाटा के देशहित में किए गए कार्यों से इस कदर प्रभावित हैं कि उनसे मिलने के लिए मैहर से मुंबई तक की पैदल यात्रा कर रहे हैं। राहुल और सुलोचना मैहर से 29 अगस्त को पैदल पदयात्रा पर निकले थे। रोजाना करीब 30 किमी. का सफर तय करते हुए दंपति गुरुवार को हरदा पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि रतन टाटा द्वारा देशहित में योगदान दिया जा रहा है। वे भी उनकी तरह देश और हर वर्ग की समाजसेवा करना चाहते हैं।
ये भी पढे़ें- सिस्टम से हारा चैंपियन ! अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए मांगी सपरिवार इच्छामृत्यु
राहुल मैकेनिक इंजीनियर हैं और पत्नी सुलोचना फैशन डिजाइनर। दोनों ने रतन टाटा से मिलने की आस में अपनी जॉब छोड़ दी और हाथ में तिरंगा व रतन टाटा की तस्वीर लिए मैहर से मुंबई की पदयात्रा पर निकले हैं। उन्होंने बताया कि उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य रतन टाटा से मिलना है। पत्रिका से बातचीत करते हुए पति राहुल पटेल ने बताया कि वो रोजाना करीब 30 किमी. का सफर करते हैं और जहां कहीं पर भी रात होती है वहीं पर गांव या शहर में रात गुजारकर अगली सुबह फिर से अपनी यात्रा पर निकल पड़ते हैं।
देखें वीडियो-