scriptसलकनपुर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत, सात घायल | Car going to Salkanpur overturns, one dead, seven injured | Patrika News
हरदा

सलकनपुर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत, सात घायल

हरदा में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। भुवनखेड़ी के पास मंगलवार सुबह एक कार पलट गई। बताया जा रहा है कि एक कुत्ते को बचाने में यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि सात अन्य सवार घायल हो गए।

हरदाNov 21, 2023 / 02:53 pm

deepak deewan

hrda_accident.png

हरदा में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ

हरदा में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। भुवनखेड़ी के पास मंगलवार सुबह एक कार पलट गई। बताया जा रहा है कि एक कुत्ते को बचाने में यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि सात अन्य सवार घायल हो गए।
सभी लोग कार से सलकनपुर दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया- घायलों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोग कार से सलकनपुर दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया।
हरदा-छीपानेर मार्ग पर मंगलवार को हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं की कार पलट गई। शहर के पीलियाखाल निवासी एक परिवार के लोग कार में सवार होकर सलकनपुर धाम दर्शन करने जा रहे थे। स्पीड से चल रही कार के सामने अचानक एक श्वान आ गया। उसको बचाने के चक्कर में कार चालक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और कार खेत में जाकर पलट गई।
भुवनखेड़ी गांव के पास हुए हादसे में 45 वर्षीय सुनीता कैथवास की मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय उनकी सांसें थम गईं। एक अन्य महिला सकुन की हालत गंभीर बनी हुई है। कार में सुनीता कैथवास, अन्नू बैरासी, वर्षा कैथवास, सीमा, चंदा बैरासी, सकुनबाई, उनकी बेटी रिक्की सवार थी जबकि दीपक कैथवास कार चला रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

Hindi News / Harda / सलकनपुर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत, सात घायल

ट्रेंडिंग वीडियो