इस संबंध में शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आर.के दोगने ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल ने अपने मोबाइल से बीजेपी के व्हाट्सएप ग्रुप विधानसभा-135 में अपने कार्यकर्ताओं को भड़काने और उकसाने का प्रयास करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कमर के नीचे मारने की बात लिखी है। इसमें ये भी लिखा है कि वो हर तरह से तैयार हैं। दो घंटे के लिए हरदा जिले के सभी थाने और अस्पताल बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- मतगणना के दिन बिना अनुमति नहीं निकलेगा कोई विजयी जुलूस, धारा 144 लागू
वायरल हो रहे ऐसे चैट
सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशी के बेटे का हवाला देकर वायरल हो रहे व्हाट्सएप चेट में लिखा है कि जो खेल करना है करो। मैं सुदीप बोल रहा हूं, जीत अपनी पक्की है। घर से नहीं निकलना चाहिए। खुला खेल करो, खुल्ली छूट है। हरदा जिले का कोई डॉक्टर प्राथमिक उपचार नहीं करेगा, कमर के नीचे चोट हो, 307 नहीं लगे बस, बाकी जमानत पक्की है। इस तरह के मैसेज ग्रुप में भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें- 20 दिन से 45 फीट गहरे कुएं में फंसा था सांप, सर्प मित्र जान पर खेलकर बचाया, देखें रेस्क्यू
कांग्रेस की मांग
इसपर कांग्रेस ने आरोप है कि सुदीप पटेल के मतगणना स्थल पर रहते हुए निष्पक्ष और भय रहित मतगणना नहीं हो सकती। उन्होंने सुदीप पटेल को तुरंत गिरफ्तार कर मतगणना स्थल पर आने से वर्जित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए आमजन को डराने धमकाने और आपराधिक काम करने के लिए उकसाने के लिए अपराध दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।