script64 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता | 64th state level school competition | Patrika News
हरदा

64 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

रोलबाल में इंदौर की लड़कियों ने जबलपुर को रौंदा, बालक वर्ग में भी बना विजेता, कबड्डी में भी इंदौर की लड़कियों ने बाजी मारी, देर रात तक हुए मुकाबले

हरदाOct 31, 2018 / 03:44 pm

sanjeev dubey

sports

64 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

हरदा. 64 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मंगलवार को इंदौर का जलवा रहा। इंदौर ने रोलबाल में तो प्रतिद्वंद्वी टीमों को रौंद ही डाला जबकि कबड्डी में भी अपना कमाल दिखाया। मंगलवार को सुबह से मैच शुरु हुए और दिनभर विभिन्न वर्गों के मैच चलते रहे। इधर कबड्डी के मैच तो देर रात तक चलते रहे।
रोलबाल में हुए इकतरफा मैच
रोलबाल और कबड्डी में सुबह सेमीफायनल मैच हुए और शाम को फायनल मैच आयोजित किए गए। इंदौर ने दोनों वर्गों में गजब का खेल दिखाया। रोलबाल में दोनों मैच इकतरफा हुए। रोलबाल के फायनल मैच में इंदौर की लड़कियों ने जबलपुर को रौंद डाला। इंदौर ने जबलपुर को १२-० से हराया। कुछ ऐसा ही हाल बालक वर्ग में भी रहा। बालक वर्ग में फायनल में इंदौर का मुकाबला भोपाल से था। इंदौर ने यह मैच १०-७ से जीता।
कबड्डी में भी दिखाया कमाल
नेहरू स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के कबड्डी मैच में भी इंदौर हावी रहा। कबड्डी में बालिका वर्ग में जहां इंदौर की लड़कियों ने बाजी मारी वहीं बालक वर्ग का मैच देर रात को शुरु हुआ।
शूटिंग बाल प्रतियोगिता में अनुराग ने किया गांव और प्रदेश का नाम रोशन
महेन्द्रगांव. खेल प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कहावत को गांव की माटी में रहने वाले अनुराग ने सिद्ध कर दिखाया है। गांव के माडर्न स्पोटर्स व्हालीबाल क्लब से अपने खेल की शुरुआत करने वाले खिलाड़ी अनुराग गौर पिता सत्यनारायण गौर ने ऑल इंडिया सब जूनियर शूटिंग बॉल टूर्नामेंट गाजियाबाद नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम में जगह बनाते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय शूटिंग बाल प्रतियोगिता में भाग लिया और इंदौर फेडरेशन से अंडर 19 टीम का नेतृत्व करते हुए 29 राज्यों की प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अनुराग गौर को बुंदेलखंडीय
मप्र की टीम ने लीग मैचों में गुजरात को 15/3, केरल 15/5, कर्नाटक15/2 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की टीम को रोमांचक मुकाबले में 15/13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और मध्यप्रदेश की टीम को चौथा स्थान दिलाने में अहम भूमिका रही। अनुराग ने गांव के साथ ही जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। अनुराग ने बताया कि उन्हें खेल की प्रेरणा अपने माता-पिता से मिली है। उन्हीं के प्रयासों से आज उनका नाम राष्ट्रीय स्तर पर चला है। मंगलवार को गौर समाज जिलाध्यक्ष नर्मदाप्रसाद गौर, सचिव सुरेश गौर द्वारा अनुराग का पुष्पाहार, शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर माडर्न स्पोटर्स क्लब के कप्तान विमल गौर, मदन गौर, बालकिशन गौर, हरिओम गौर, सत्यनारायण निब्जा, हरिशंकर पाल सहित खिलाड़ी मौजूद थे।

Hindi News / Harda / 64 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

ट्रेंडिंग वीडियो