हरदा

डीलक्स बस यात्री वाहन को मारी टक्कर, पांच घायल

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रैफर किया

हरदाApr 07, 2018 / 06:37 pm

sandeep nayak

5 passengers injured bus accident in harda mp india

हरदा। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग के बायपास चौराहे पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बस व चार पहिया वाहन की टक्कर हो गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैफर किया गया।
इंदौर से नागपुर जा रही रॉयल स्टार बस क्रमांक जीजे-26 टी ६३८७ के फ्रंट कैमरों के फुटेज के अनुसार बायपास चौराहे पर खंडवा की ओर से आ रहा वाहन एमपी-22 बीए ०९४३ उससे टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर में जा भराया। दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर रवाना हो गया। एक क्वार्टर में रहने वाले विनोद पस्टारिया इस वक्त जाग रहे थे। वे तत्काल मदद को पहुंचे। कुछ राहगीर भी वहां रुक गए। इसके बाद डायल 100 से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं बस परशुराम चौक पर खड़ी कराई गई। इसमें सवार यात्रियों को इसी कंपनी की अन्य बसों से रवाना किया गया। दुर्घटना में मेक्सिमो वाहन में सवार रिजवान पिता गफ्फार, जयप्रकाश चौबे, रमेश, गजानंद और राधेश्याम सभी निवासी धारणी जिला अमरावती (महाराष्ट) को चोटें आई। वे भोपाल जा रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैफर किया गया। पुलिस ने बस को जब्त किया है।

सब्जी खरीदने गया युवक ट्रक के पिछले पहिए में फंसा, मौत
टिमरनी. इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर रहटगांव रोड स्थित सब्जी मंडी के सामने गुरुवार करीब शाम 4 बजे सब्जी खरीदने गए युवक की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। हादसे के बाद कुछदेर के लिए वाहनों का जाम लग गया और लोगों की भीड़ लग गई।
जानकारी के अनुसार रहटगांव रोड पर बिलासपुर से पोहा लेकर इंदौर की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी-09 एचएच-0221 के पिछले पहिए से युवक कुचल गया, जिसमें उसके दोनों पैर टूट गए तथा कमर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर डायल १०० मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से पहिए में फंसे युवक को खींचकर बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रैफर किया, लेकिन पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से पेनकार्ड और वोटर आईडी मिली, जिसमें उसका नाम जेम पिता अलाबिच तपना (30 वर्ष) निवासी असम राज्य का है।

Hindi News / Harda / डीलक्स बस यात्री वाहन को मारी टक्कर, पांच घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.