सब्जी खरीदने गया युवक ट्रक के पिछले पहिए में फंसा, मौत
टिमरनी. इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर रहटगांव रोड स्थित सब्जी मंडी के सामने गुरुवार करीब शाम 4 बजे सब्जी खरीदने गए युवक की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। हादसे के बाद कुछदेर के लिए वाहनों का जाम लग गया और लोगों की भीड़ लग गई।
जानकारी के अनुसार रहटगांव रोड पर बिलासपुर से पोहा लेकर इंदौर की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी-09 एचएच-0221 के पिछले पहिए से युवक कुचल गया, जिसमें उसके दोनों पैर टूट गए तथा कमर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर डायल १०० मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से पहिए में फंसे युवक को खींचकर बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रैफर किया, लेकिन पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से पेनकार्ड और वोटर आईडी मिली, जिसमें उसका नाम जेम पिता अलाबिच तपना (30 वर्ष) निवासी असम राज्य का है।
टिमरनी. इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर रहटगांव रोड स्थित सब्जी मंडी के सामने गुरुवार करीब शाम 4 बजे सब्जी खरीदने गए युवक की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। हादसे के बाद कुछदेर के लिए वाहनों का जाम लग गया और लोगों की भीड़ लग गई।
जानकारी के अनुसार रहटगांव रोड पर बिलासपुर से पोहा लेकर इंदौर की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी-09 एचएच-0221 के पिछले पहिए से युवक कुचल गया, जिसमें उसके दोनों पैर टूट गए तथा कमर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर डायल १०० मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से पहिए में फंसे युवक को खींचकर बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रैफर किया, लेकिन पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से पेनकार्ड और वोटर आईडी मिली, जिसमें उसका नाम जेम पिता अलाबिच तपना (30 वर्ष) निवासी असम राज्य का है।