हापुड़

देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में UP के ये 8 शहर, देखें पूरी लिस्ट

Highlights- हापुड़ व मेरठ 488 एअर क्वालिटी इंडेक्स के साथ पहले स्थान पर- गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा व बुलंदशहर भी टाॅप फाइव में- लोगों को आंखों में चुभन के साथ सांस लेने में हो रही परेशानी

हापुड़Oct 31, 2019 / 02:50 pm

lokesh verma

हापुड़. दिवाली के बाद दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की आबोहवा बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। देश सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के आठ शहर इस सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं। गुरुवार को देश में सबसे प्रदूषित शहर हापुड़ व मेरठ बने हुए हैं। यहां का एअर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 488 दर्ज किया गया है। इसके बाद तीसरे व चौथे स्थान पर गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा हैं, जहां क्रमशः 476 व 466 एअर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

महिला शराब तस्कर का यह वीडियो हुआ वायरल

हापुड़ में दिवाली के बाद से स्माॅग का असर देखने को मिल रहा है। हवा में धूल और धुएं के कारण पूरा वेस्ट यूपी स्माॅग की चादर में लिपटा हुआ है। इस धुंध के कारण सूरज की की किरणे पूरी तरह से खुलकर नीचे नहीं आ पा रही हैं। बता दें कि इस बार दिवाली पर आतिशबाजी भले ही कम हुई हो, लेकिन उसके बावजूद भी वेस्ट यूपी की हवा जहरीली हो गई है। सुबह सैर पर निकलने वाले लोगों के लिए प्रदूषित हवा खतरनाक साबित हो रही है। लोगों को इस जहरीली हवा के कारण आंखों में चुभन के साथ सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है।
देश के सबसे प्रदूषित शहर में एअर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)

1. हापुड़ – 488
2. मेरठ – 488
3. गाजियाबाद – 476
4. ग्रेटर नोएडा – 466
5. बुलंदशहर – 455
6. नोएडा – 454
7. बागपत – 446
8. कानपुर – 433
यह भी पढ़ें

यूपी के इन जनपदों में बढ़ते प्रदूषण के कारण डीजल और पेट्रोल के पुराने वाहन सीज करने के आदेश

Hindi News / Hapur / देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में UP के ये 8 शहर, देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.