हापुड़

कोरोना कर्मवीर: यूपी पुलिस के सिपाही ने कैंसिल कर दी अपनी शादी, बोला- मेरे लिए ड्यूटी पहले

Highlights:
-हापुड़ में तैनात सिपाही बुलंदशहर जनपद का रहने वाला है
-सिपाही सुदेश की 20 अप्रैल को शादी होनी थी
-सुदेश हापुड़ दमकल विभाग में तैनात है

हापुड़Apr 17, 2020 / 06:11 pm

Rahul Chauhan

हापुड़। जनपद में दमकल विभाग में तैनात सिपाही की शादी लॉकडाउन के चलते कैंसिल हो गयी है। दरअसल, सिपाही सुदेश की 16 अप्रैल 2020 में सगाई थी और 20 अप्रैल 2020 को बारात जानी थी। लेकिन, उन्होंने कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी निभाने के चलते शादी को कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें

देवबंद में क्वारेंटॉइन सात लाेगाें काे रिपाेर्ट पॉजिटिव आई, सहारनपुर में 51 हुए Corona राेगी

बता दें कि बुलंदशहर जिले के रहने वाला सिपाही सुदेश कुमार जनपद हापुड़ में दमकल विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। वहीं हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 पहुंचने के साथ ही जनपद ऑरेंज रेंज में शामिल हो गया है। उधर, इमारतों को सैनिटाइज करने के लिए दमकल विभाग लगातार काम कर रहा है। इसमें सुदेश की ड्यूटी भी लगी हुई है।
यह भी पढ़ें

घर की तलाश में धूप में घूम रहे भूखे बुजुर्ग को एसएसआई ने खिलाया खाना, रुपये भी दिए

सिपाही सुदेश का कहना है कि कई माह पूर्व उसका रिश्ता तय होने के बाद शादी की तारीख निर्धारित कर दी गई थी। जिसके अंतर्गत 16 अप्रैल 2020 की सगाई और 20 अप्रैल की शादी तय हुई। बारात बुलन्दशहर के कस्बा जहांगीराबाद में जानी थी। परंतु कोरोना और लॉकडाउन को लेकर लगी ड्यूटी के कारण उसने अपनी शादी कैंसिल कर दी है। शादी के लिए अब दोबारा से तिथि पतरों में खोजी जाएंगी।

Hindi News / Hapur / कोरोना कर्मवीर: यूपी पुलिस के सिपाही ने कैंसिल कर दी अपनी शादी, बोला- मेरे लिए ड्यूटी पहले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.