bell-icon-header
हापुड़

यूपी में इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री का राशन, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में उन लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए जिन्हें सरकार ने जमींदार मान लिया है। जबकि हकीकत ये है कि इनमें से अधिकतर लोग राशन के लिए पात्र बताए जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है असल में राशन कार्ड की पात्रता।

हापुड़Sep 11, 2024 / 05:13 pm

Prateek Pandey

हापुड़ में सरकार ने कुछ लोगों को जमींदार मानते हुए राशन कार्ड रद्द कर दिया है। लेकिन वास्तव वो जमींदार नहीं बल्कि कर्जदार बताए जा रहे हैं।

हापुड़ में कर्जदार बने जमींदार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए जिन्हें सरकार ने जमींदार मान बैठी है। अब इन लोगों को मुफ्त राशन नहीं मिल सकेगा। दरअसल राशन देने के लिए अपात्र होते हुए भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन का लाभ ले रहे लोगों की लिस्ट शासन स्तर से जारी कर दी गई है। अब इस मामले में कुछ पात्र भी प्रभावित हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

…तो इस दिन जारी हो जाएगी सिपाही भर्ती परीक्षा की आंसरशीट, अभी-अभी आया बड़ा अपडेट

लोन लेने वालों का राशन कार्ड हुआ लॉक

जिले में आपूर्ति विभाग के सॉफ्टवेयर ने दर्जनों परिवारों के राशन कार्ड को लॉक कर दिया गया है। पात्र होने के बाद भी इन परिवारों को अब राशन नहीं मिलेगा। इन्होंने बैंकों से लोन लिया था। बैंकों ने ऋण देने के लिए जरूरतमंद लोगों के पैन कार्ड लगाए थे। इस आधार पर इनकी आय राशन कार्ड की पात्रता से ज्यादा हो गई और ये पात्रता से बाहर हो गए।

यूपी में क्या है राशन कार्ड की पात्रता

अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और आप अपने राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें

यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, जल्द टूटेगा एक और कीर्तिमान

राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
नागरिक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
अभ्यर्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
नागरिकों को गरीबी रेखा से नीचे रहना चाहिए, आदि।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यह भी पढ़ें

भूकंप के झटकों से थर्रा उठा नोएडा-गाजियाबाद, बेचैन होकर घरों से भागे लोग

साथ ही जो भी आवेदक यूपी में राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना बहुत जरूरी है:

परिवार के मुखिया का पासपोर्ट आकार का फोटो
परिवार के मुखिया सहित सभी सदस्यों का आधार कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र

संबंधित विषय:

Hindi News / Hapur / यूपी में इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री का राशन, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.