यह भी पढ़ें
सहारनपुर में बाइक सवार बदमाश बैंक मित्र का कैश लेकर फरार
मामला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बंदखंडा का है। यहाँ बंदखंडा के पास काफी वर्षों से एक पेड़ खड़ा हुआ है। इसी पेड़ पर साेमवार काे करीब 15 फिट का अजगर चढ़ा हुआ था। अजगर को देखकर राहगीरों के होश उड़ गए। खबर फैली ताे ग्रामीण इकट्ठा हाे गए। इक्ट्ठा हुए ग्रामीणों ने अजगर ( python ) को पेड़ से नीचे उतारने की काेशिश की लेकिन सफल नहीं हाे सके। बाद में वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। यह भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के 7 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
पेड़ पर अजगर चढ़े होने की सूचना मिलते ही स्थानीय वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को वन विभाग की टीम से कड़ी मेहनत के बाद पेड़ से उतार लिया । अजगर को उतारने के बाद वन विभाग ने अजगर काे ए बोरे में बंद किया लेकिन ऐसा करने में उनके पसीने छूट गए। काफी देर बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को एक बोरे में बंद लिया और अपने साथ ले गई। यह भी पढ़ें