हापुड़

Surya Grahan 2019: 2 जुलाई को पड़ेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए क्‍या रहेगा इसका असर

मंगलवार को पड़ रहा है वर्ष 2019 का दूसरा Surya Grahan
भारत में नहीं दिखेगा वर्ष 2019 का दूसरा सूर्य ग्रहण
पंडित के अनुसार, इसका सूतक मान्‍य नहीं है

हापुड़Jun 21, 2019 / 11:30 am

sharad asthana

Surya Grahan 2019

हापुड़। वर्ष 2019 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 2 जुलाई 2019 (मंगलवार) को पड़ रहा है। इससे पहले 6 जनवरी 2019 को पहला सूर्य ग्रहण पड़ा था। 2 जुलाई 2019 यानी मंगलवार को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा।
यह भी पढ़ें

Solar Eclipse 2019: सूर्यग्रहण के समय भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

दान का है विशेष महत्‍व

पंडित देवदत्‍त कौशिक का कहना है क‍ि 2 जुलाई 2019 को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इस वजह से इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि इसका सूतक मान्‍य नहीं है। हालांकि, ग्रहण वाले दिन दान का विशेष महत्‍व होता है। इस दिन ग्रहण काल समाप्‍त होने के बाद स्‍नान करके जरूरत मंद को दान करने से शुभ फल मिलता है। उनका कहना है क‍ि स्‍नान करके अपने वजन के बराबर सात अनाज दान करना फलदायक होता है।
यह भी पढ़ें

Surya grahan 2019: सूर्यग्रहण खत्म होते ही करें ये आसान सा उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

तीसरा सूर्य ग्रहण

पंडित देवदत्‍त कौशिक के अनुसार, साल का तीसरा सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 को पड़ेगा। यह इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। यह भारत में दिखाई देगा। इस वजह से इसका सूतक भी लगेगा। 26 दिसंबर 2019 को सूर्य ग्रहण सुबह 08:17 से 10:57 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें

सपने में सिर पर सांप का काटना करोड़पति बनने का संकेत, जानें ऐसे शुभ फल देने वाले सपने और उनके अर्थ

क्‍या होता है सूर्य ग्रहण

पृथ्वी और सूर्य के मध्य से जब चंद्रमा गुजरता है तब सूर्य ग्रहण होता है। 2 जुलाई 2019 को लगने वाला सूर्य ग्रहण अर्जेंटीना और उसके आसपास के देशों में दिखेगा। यह करीब 4 घंटे तक रहेगा। जिस वक्‍त यह सूर्य ग्रहण पड़ेगा, उस समय भारत में रात होगी। इस वजह से इसे भारत में देखना मुमकिन नहीं होगा।
16 जुलाई को है चंद्र ग्रहण

वर्ष 2019 को दूसरा चंद्र ग्रहण 16 जुलाई (मंगलवार) को पड़ेगा। यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में नजर आएगा। यह रात 1.31 से सुबह 4.29 तक रहेगा। इसका राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Hapur / Surya Grahan 2019: 2 जुलाई को पड़ेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए क्‍या रहेगा इसका असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.