दरअसल, चूहों ने हापुड़ डिवीजन क्षेत्र के तीन बिजली घरों को पूरी तरह से ठप कर दिया। जिसके चलते 52 गांवों के 48 हजार घरों में 18 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। चूहों ने फॉल्ट भी ऐसा किया कि जिसे ढूंढकर ठीक करने में 18 घंटे लग गए। बताया जा रहा है कि बागपत के जसरूपनगर बिजलीघर के वीसीबी की इनकमिंग में सोमवार रात करीब 1.30 बजे एक चूहा घुस गया था।
यह भी पढ़े – प्रेमिका पर फायर कर भाग रहे प्रेमी को भीड़ ने घेरा तो खुद को भी मार ली गोली धीरखेड़ा बिजलीघर में घुसे तीन चूहे बताया जा रहा है कि इसके बाद मशीन में जोरदार धमाका हुआ बिजली कट गई। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद ही धीरखेड़ा बिजलीघर में भी तीन चूहे घुस गए और मशीन में फॉल्ट कर पूरा बिजलीघर बंद कर डाला। वहीं, कैली बिजलीघर की मशीन में भी फॉल्ट आने के कारण बिजली गुल हो गई।
यह भी पढ़े – मुनव्वर राणा की बेटी का आरोप, बोलीं- भाजपा किसी का भी इस्तेमाल कर सकती है इससे पहले भी हो चुकी है घटना बता दें कि चूहों की करामात का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक चूहे ने जुलाई 2021 में चूहों ने गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा सेक्टर-19 के सबस्टेशन की मशीन में घुसकर बत्ती गुल कर दी थी।