हापुड़

रावण दहन के विरोध में उतरा ब्राह्मण समाज, कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी

प्रतिवर्ष रावण के पुतले को बुराई पर अच्छाई की विजय के रुप में दहन किया जाता है। लेकिन अब ब्राह्मण समाज की ओर से रावण के पुतले के दहन पर रोक की मांग उठने लगी है। ब्राह्मण समाज ने इस संबंध में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर रावण के दहन पर रोक लगाने की मांग की है।

हापुड़Oct 15, 2021 / 12:48 pm

Nitish Pandey

हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना में ब्राह्मण समाज ने रावण दहन का विरोध करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण सभा व युवा ब्राह्मण शक्ति दल सहित विभिन्न ब्राह्मण सभा के संगठनों ने रावण के पुतले के दहन को अनैतिक बताया है। उन्होंने पुतला दहन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। ब्राह्मण समाज ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही रावण दहन पर रोक नहीं लगाई गई तो वे कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
यह भी पढ़ें

दुकानदार की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंधों के चलते हुई वारदात


धौलाना के ब्राह्मण समाज का कहना है कि, रावण एक विद्वान थे। आज तक पूरे विश्व पटल में उनके जैसा विद्वान पैदा नहीं हुआ। रावण ने अपनी मुक्ति पाने के लिए ही ये मार्ग अपनाया था। ब्राह्मण समाज उच्च स्तर पर समाज के लोगों को जागरुक कर लंकापति रावण के पुतले की दहन पर रोक लगाने की मांग कर रहा है। यदि रावण दहन नहीं रुका तो ब्राह्मण समाज उच्च स्तर पर इसका विरोध जताते हुए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला संयोजक पण्डित केके शर्मा का कहना है कि, ब्राह्मण समाज़ की यह बड़ी विडंबना है कि, इतने अधिक विद्वान और ज्ञानी व्यक्ति का पुतला फूंक कर समाज में गलत किया जाता रहा है। जबकि सच बात यही है कि रावण ने अपनी बहन का बदला लेने के लिए श्रीराम के साथ युद्ध किया था। वर्तमान समय में हमारे समाज में आज भी बहुत सारे भ्रष्टाचारी, बलात्कारी हैं उनका पुतला जलाया जाना चाहिए, ना कि विद्वान रावण का जलाना चाहिए। हम लोग इस बात का पुरजोर विरोध करते हैं कि विद्वान और ज्ञानी व्यक्ति रावण का रामलीला के बाद पुतला दहन किया जाता है। हालांकि, रामलीला के मंचन से हमें कोई आपत्ति नहीं है।
यह भी पढ़ें

जल्द मिलेगी हेली टैक्सी की सौगात, जानें भविष्य में क्या है एनसीआर का रीजनल प्लान

Hindi News / Hapur / रावण दहन के विरोध में उतरा ब्राह्मण समाज, कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.