हापुड़

बंटी-बबली की तरह इस गिरोह में मास्टरमाइंड थे पति-पत्नी, मिनटों में वाहनों पर कर लेते थे चोरी- देखें वीडियो

Highlights

चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे पति-पत्नी
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देकर लगा देते थे ठिकाने

हापुड़Nov 28, 2019 / 06:33 pm

Nitin Sharma

हापुड़। जिले के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए है। आरोपी बंटी-बबली की तरह मिनटों पर वाहनों को चोरी कर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया है।

खेत में गन्ना छील रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, देखते ही भाग खड़ी हुई अन्य महिलाएं- देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, पकड़े गये वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड पति-पत्नी वाहनों की चोरी कर आसपास के इलाकों और जनपदों में बेचा करते थे। जिनकी पुलिस लम्बे समय से तलाश में लगी हुई थी। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर दोनों मास्टरमाइंड पति पत्नी को पलवाड़ा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उस समय भी किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस पूछताछ में चोरों ने कई घटनाओं को भी कबूला है। वही आरोपियों ने बताया कि वह चोरी के वाहनों को ग्राहक तलाश कर बेच देते थे।

Hindi News / Hapur / बंटी-बबली की तरह इस गिरोह में मास्टरमाइंड थे पति-पत्नी, मिनटों में वाहनों पर कर लेते थे चोरी- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.