हापुड़

डकैती की प्लानिंग कर रहे गैंग के 11 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम- देखें वीडियो

मुख्य बातें

चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए गिरोह के बदमाश
पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए कई हथियार

हापुड़Jul 25, 2019 / 07:14 pm

Nitin Sharma

डकैती की प्लानिंग कर रहे गैंग के 11 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम- देखें वीडियो

हापुड़ । जिले के थाना सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान डकैती की प्लानिंग कर रहे ग्यारह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने डकैत गैंग के सरगना वाजिद को भी गिरफ्तार किया है। जोकि पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे, 5 कारतूस, 2 छुरी, 3 टार्च, 3 डंडे, 3 एटीएम कार्ड बरामद किये है। पकडे गए बदमाश अपने शोक पूरा करने के लिए डकैती लूट और एटीएम से संबंधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिन पर एनसीआर में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश

जानकारी के अनुसार, थाना सिम्भावली पुलिस बुधवार रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो गाडिय़ों को रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल होने के चलते आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने दोनों गाडिय़ों से ग्यारह बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की, तो उनका इतिहास खुलकर सामने आ गया। पुलिस के अनुसार सभी ने पूछताछ में बताया की वो किसी बड़ी घटना को अंजाम दने जा रहे थे और पूर्व में भी वो कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशोंं के पास से कई हथियार और अन्य सामान को भी बरामद किया है।

Hindi News / Hapur / डकैती की प्लानिंग कर रहे गैंग के 11 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.