हापुड़

Video: अंडरपास में बारिश से भरे पानी में अचानक हुई हलचल तो भागने लगे लोग, देखकर हैरान रह गये वन विभाग के अधिकारी

मुख्य बातें

रेलवे विभाग द्वारा बनाये गये अंडरपास में बारिश से भर जाता है पानी
अंडरपास में भरे बरसात के पानी से निकलते समय लोगों को दिखा लंबा अजगर
वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लेकर जंगलों में छोड़ा

हापुड़Aug 07, 2019 / 06:29 pm

Nitin Sharma

हापुड़। हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में रेलवे विभाग द्वारा बनाये गए अंंडरपास में अक्सर बारिश का पानी भर जाता है। लोगों को पानी से ही गुजरना पड़ा है। बुधवार दोपहर भी लोग अंडरपास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पानी में ऐसी हलचल होती दिखी। जिसे देखकर भगदड़ मच गई। दरअसल बरसात से भरे पानी में अचानक ही 12 फिट लंबा अजगर निकल आया। जिसे देखकर लोग दंग रह गये। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी।

पानी से गुजरते समय मच गया हड़कंप

महमूदपुर निवासी अमरपाल ने बताया कि वह रेलवे विभाग द्वारा बनवाये गये अंडरपास में अक्सर बारिश के चलते पानी भर जाता है। यहां निकासी न होने की वजह से पानी कई दिनों तक भरा रहता है। जिसके चलते लोगों को पानी से ही निकलना पड़ता है। रोज की तरह बुधवार को भी सभी लोग यहां से निकल रहे थे। इसी दौरान दोपहर के समय लोगों को पानी में अजगर दिखाई दिया। जिसे देखते ही हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं मौके से गुजर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इसके साथ ही लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। इस दौरान कुछ लोगों ने अजगर को पकड़ लिया। पानी के अंदर 12 फिट लंंबे अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी और ग्रामीणों ने घंटो की मेहनत के बाद अजगर को पकड़कर एक बोरी में बंद कर दिया। इसके साथ ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया। वहीं लोगों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायतें भी की गई है की अंडरपास में पानी भर जाता है। और छात्रों का आना जाना भी लगा रहता है। उसके बाद भी अधिकारी इसको लेकर जरा भी सजग नहीं हैं।

Hindi News / Hapur / Video: अंडरपास में बारिश से भरे पानी में अचानक हुई हलचल तो भागने लगे लोग, देखकर हैरान रह गये वन विभाग के अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.