यह भी पढ़ें
इस बाहुबली पूर्व सांसद को सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, लोकसभा चुनाव से पहले नहीं आ पाएगा जेल से बाहर
हापुड़ के काठी खेड़ा गांव में एक साधारण किसान के घर जन्मी स्नेह ने बताया कि उनका सपना पुलिस में भर्ती होने का है। उन्होंने बीए की पढ़ाई हापुड़ के एकेपी कॉलेज से की है। स्नेह ने बताया कि मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी। इसी बीच रिश्ते की भाभी सुमन जो एक्शन इंडिया नामक संस्था के लिए काम करती हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि उनकी संस्था गांव में सेनेटरी पैड बनाने की मशीन लगाने जा रही है। क्या तुम काम करोगी। इस पर मैंने सोचा कि यह ठीक रहेगा इससे उसकी कोचिंग की फीस भी चली जाएगी। पूछने पर मां ने भी हां की दी। जबकि पिता से स्नेह कहा कि बच्चों के डायपर बनाने का काम करना है। फिर मैंने यह काम करना शुरू कर दिया। स्नेह ने बताया कि इसी बीच एक दिन संस्था की ओर से जिले में काॅडिनेटर का कार्य देखने वाली शबाना के साथ कुछ विदेशी भी आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे महिलाओं के पीरियड विषय पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। यह सुनते ही मैंने तुरंत हां कर दी। कुछ समय बाद गांव में शूटिंग हुर्इ आैर फिल्म बन गर्इ। अब करीब एक साल बाद पता चला है कि उनकी फिल्म को आॅस्कर के लिए चुन लिया गया है। इसके लिए उन्हें अब भाभी सुमन के साथ अमेरिका जाना होगा। अमेरिका जाने के लिए मेरा और सुमन भाभी का पासपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। यह भी पढ़ें