हापुड़

डिसबैलेंंस होकर पलटा सब्जी से भरा ट्रक, एक की मौत, 13 से अधिक घायल, देखें वीडियो

खबर की खास बातेंः-
1. अमरोहा से दिल्ली सब्जी लेकर जा रहा था ट्रक
2. हादसे में एक की मौत, 13 से अधिक घायल3. सिंभावली के पास हुआ हादसा

हापुड़Jun 21, 2019 / 03:14 pm

virendra sharma

डिसबैलेंंस होकर पलटा सब्जी से भरा ट्रक, एक की मौत, 13 से अधिक घायल, देखें वीडियो

हापुड़. सिंभावली कोतवाली एरिया के नेशनल हाइवे पर सब्जी से भरा एक मिनी ट्रक का टायर फट गया। जिसके बाद ट्रक पलट गया और उसके ऊपर बैठे करीब एक दर्जन से अधिक लोग नीचे दब गए। हादसे में एक दबने से एक की मौत हो गई, जबकि 13 से भी अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें

बी-फार्मा के छात्र का अपहरण कर मांगी पांच लाख की फिरौती

जानकारी के अनुसार, अमरोहा जनपद के कई गांव के किसान गुरुवार देर रात ट्रक में सब्जी लेकर दिल्ली जा रहे थे। जब ये गढ़मुक्तेश्वर के अठसेनी ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तभी अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया। टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

आरएसएस के वरिष्‍ठ कार्यकर्ता इंद्रेश कुमार पहुंचे दारुल उलूम, मुस्लिम नेताओं को लेकर दिया बड़ा बयान

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं, आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति अमर सिंह की मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

International Yoga Day 2019:- हवन के बाद शुरू हुआ योग, बच्चे और महिलाओं ने भी लिया हिस्सा

Hindi News / Hapur / डिसबैलेंंस होकर पलटा सब्जी से भरा ट्रक, एक की मौत, 13 से अधिक घायल, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.