हापुड. शहर में शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। राष्ट्रीय राज मार्ग 24 पर तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदकर मोके से फरार हो गया। इस हादसे की वजह से मौके पर ही बाइक सवार महिला और उसकी मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के जनविरोधी फैसले पर जनता को मिला इस नई पार्टी का साथ, तो दिखा ऐसा नजारा
बताया जाता है कि हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को साइड मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार महिला और उसकी दुधमुंही तीन माह की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही फरार केंटर चालक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में टेम्पो चलाना है तो देना होगा 70 रुपये रोजाना दबंग टैक्स
बताया जा रहा है मृतक महिला बुलन्दशहर जिले की रहने वाली थी और वह बाइक पर सवार अपने रिश्तेदार के साथ कहीं जा रही थी। वही, महिला व बच्ची की मौत की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।