विकास भवन में पहुंचे CDO तो 51 कर्मचारी दिखे गायब, अधिकारी ने नोटिस देकर शुरू की कार्रवाई
एक से दो दिन बाद बहाल हुई (Internet) इंटरनेट सेवा
दरअसल दिल्ली के बाद वेस्ट यूपी के जिलों में भी (CAA) नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे। इसबीच (Meerut) मेरठ में हिंसा हुई। जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, हापुड़, बिजनौर, संभल, मुरादबाद, बुलंदशहर समेत अमरोहा में फैल गई। बिल को लेकर तरह तरह की अफवाहों के बाद भड़की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। शुक्रवार ज्यादातर जिलों में पथराव से लेकर प्रदर्शनकारियों ने फायरिंग और वाहनों में आगजनी की। जिससे हालात खराब हो गये। तभी से सभी जिलों में पूरी तरह से अलर्ट है।
हालात सामान्य होने पर इन जिलों में शुरू हुआ इंटरनेट, सहारनपुर में फिर हुआ बंद
उधर सड़क पर उतरे पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने शनिवार व रविवार को हालातों को काबू में कर लिया। जिसके बाद हापुड़, गाजियाबाद और सहारनपुर में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। रविवार को सहारनपुर में भी जीयो ने इंटरनेट सेवा को शुरू किया था, लेकिन हालातों को सही न देखते हुए प्रशासन के आदेश पर यहां इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।