नए साल के जश्न में परोसी जाने वाली थी भारी मात्रा में शराब, लेकिन पुलिस ने एेसे फेर दिया अरमानों पर पानी, देखें वीडियो- दरअसल, यह कार्यक्रम हापुड़ के पिपलैड़ा गांव में आयोजित किया गया था। जिसकी तारीफ और मिसाल आस-पास के इलाके में भी दी जा रही है। जी हां, इस गांव के ग्रामीणों ने मिलकर एक ऐसी पंचायत की, जिसमें मुस्लिम समुदाय आैर हिन्दू समुदाय के अलावा दलितों और पिछड़े सभी धर्म के लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी ने मिलकर पंचायत में कुछ ऐसे नियम कानून बनाए जो कि मानवता के साथ-साथ आपसी सौहार्द कायम करने वाले हैं। शिक्षा सफाई और महिला शक्तिकरण पर भी पंचायत में जोर दिया गया।
UP पुलिस के इस जांबाज सिपाही को सलाम, नहर में डूब रही महिला को जान पर खेलकर बचाया, देखें लाइव वीडियो- ग्राम पंचायत के प्रधान हाजी मंसूर अली ने भी सभी ग्रामवासियों से अपील की हमेशा गांव में शांतिपूर्ण माहौल बनाकर रखें और आपसी प्यार और भाईचारा ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। इस भाईचारे को क़ायम रखें और वहीं दूसरी तरफ इरफान अली ने अपने संबोधन में कहा कि हमें बड़ी सूझ-बूझ से रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे गांव का माहौल पहले से अच्छा है, लेकिन भविष्य में कभी कोई अफवाह या शरारती तत्वों के चंगुल में फंसकर माहौल खराब नहीं होने दिया जाए। कहीं भी घटना की जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें और प्रशासन का सहयोग करें।