हापुड़

Hapur: उपद्रवी को लात-घूंसों से धराशायी करने वाली महिला सिपाही को मिला सम्‍मान

Highlights

CAA के विरोध में हापुड़ में हुई थी हिंसा
तहसील चौपले पर तैनात थी महिला कांस्‍टेबल
Republic Day 2020 पर किया जाएगा सम्‍मानित

हापुड़Dec 23, 2019 / 03:56 pm

sharad asthana

हापुड़। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हापुड़ (Hapur) में भी हिंसा हुई थी। इसमें भीड़ ने पुलिस (Police) पर पथराव कर दिया था। इस दौरान एक महिला सिपाही की दिलेरी चर्चा का विषय बन गई है। रविवार को पुलिस लाइन के आरआई ने सिपाही को इस बहादुरी के लिए सम्‍मानित किया है। साथ ही उनको गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) पर होने वाली परेड में भी सम्‍मानित करने का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें

Rampur: हिंसा के बाद लोग पुलिस से पूछ रहे यह सवाल

धुनाई देख भाग गए थे उपद्रवी

जानकारी के अनुसार, महिला कांस्‍टेबल (UP Police Woman Constable) कुसुमलता 20 दिसंबर (December) यानी शुक्रवार (Friday) को तहसील च ौपले पर तैनात थीं। उस दिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। इसके बाद प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। इस दौरान तहसील चौपले पर तैनात कांस्‍टेबल कुसुमलता उपद्रवियों से डरी नहीं और उन्‍होंने उपद्रव कर रहे एक शख्‍स को पकड़ लिया था। उसकी उन्‍होंने लात-घूंसों से जमकर धुनाई की थी। इसके बाद उसके साथ के बाकी लोग वहां से खिसक गए थे।
यह भी पढ़ें

Amroha: दहशत से कांप रही शबनम खान के लिए रात साढ़े 12 बजे देवदूत बने पुलिसकर्मी, सुरक्षित घर तक पहुंचाया

यह कहा पुलिस अधिकारी ने

उनकी इस बहादुरी की चर्चा अब पूरे पुलिस महकमे में हो रही है। इसको लेकर पुलिस लाइन के आरआई विक्रम सिंह चौहान ने सिपाही कुसुमलता को नगर पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया है। इस बारे में एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को गणतंत्र दिवस पर सम्‍मानित किया जाएगा। इनमें से कुसुमलता भी शामिल हैं।

Hindi News / Hapur / Hapur: उपद्रवी को लात-घूंसों से धराशायी करने वाली महिला सिपाही को मिला सम्‍मान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.