Video: जीजा ने पत्नी और उसके भाई से ऐसे लिया थप्पड़ का बदला, गिरफ्तारी के बाद खुला राज
बैंक अचानक हादसे से मच गई भगदड़
जानकारी के अनुसार, हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच स्थित है। शहर में बड़ी ब्रांच होने के चलते ज्यादातर लोग बैंक से संबंधित काम कराने के लिए यहीं पर पहुंचते है। रोज की तरह शनिवार को भी बैंक के अंदर अधिकारी काम में जुटे थे। वहीं दर्जनों लोग अपने काम के चलते बैंक में लाइन लगाकर खड़े हुए थे। इसी दौरान बैंक में तेज धमाके के साथ अचानक बैंक की छत के नीचे लगी पीओपी की फिटिंग गिर गई। जिससे बैंक में हड़कप मच गया। बैंक में काम कराने आए लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं बैंक अधिकारी भी अपने केबिन और काउंटर छोड़कर बाहर जा खड़े हुए। वहीं छत गिरने से पूरे बैंक की बिजली सप्लाई भी बंद हो गई। जिसके बाद चलते अधिकारियों ने बैंक बंद कर दिया।
Ghaziabad: इस शहर के बड़े माॅल में अचानक पहुंची प्रशासन की टीम और कर दिया सील, जानिए क्यों
बैंक से रुपये निकालने पहुंचे लोगों को करना पड़ा दिक्कत का सामना
वहीं हादसे से पहले ही बैंक में लाइन लगाकर खाते से रुपये निकालने के लिए खड़े लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। बैंक में घंटों इंतजार के बाद भी हादसे के चलते बिजली सप्लाई जाने से वह खाते से रुपये नहीं निकाल पाये। उधर बैंक में करीब 6 लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।