यह भी पढ़ें
ट्रैक्टर ने आगे चल रहे ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, शीशा तोड़कर सड़क पर जा गिरा चालक – देखें वीडियो
वहीं, पीड़ित के भाई ने कोतवाली पहुँचकर पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि नगर कोतवाली पुलिस ने मामले की एनसीआर दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की। मामला मीडिया के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कोतवाली थाना प्रभारी को आरोपियों को गिरफ्तार कर एनसीआर में दर्ज मुकदमे की तरमीम करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला भंडा पटटी का रहने वाला समीर गाजियाबाद के डासना के एक मदरसे में उर्दू अध्यापक है। वह रमजान के महीने में अपने घर आया हुआ था और 29 मई को नमाज पढ़ कर घर जाते हुए वह आवास विकास कालोनी में स्थित मस्जिद के बाहर टॉयलेट करने को रूका। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और सभी ने मिलकर उस पर मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए मस्जिद के कमरे में ले जाकर घंटों जमकर पीटा। जिससे उसके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर तथा काफी अंदरूनी चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें