दरअसल 21 जुलाई को इंग्लैंड में होने जा रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में हापुड़ के गांव धनौरा के रहने वाले कार्तिक त्यागी का चयन हुआ है। कार्तिक त्यागी इंग्लैंड में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम में फ़ास्ट बॉलर के रूप में बॉलिंग करेंगे और भारतीय टीम में खेलेंगे। कार्तिक त्यागी के भारतीय टीम में चनय होने पर परिवार, ग्रामीण और जनपदवासियो में ख़ुशी की लहर है। आसपास के गांव के ग्रामीण कार्तिक त्यागी के घर जाकर मिठाईयां बांट रहे हैं और कार्तिक व परिवार के लोगों को शुभकामनाये दे रहे हैं।
आपको बता दें कि कार्तिक त्यागी के पिता योगेंद्र एक छोटे से किसान हैं और खेती करते हैं। इसी के सहारे कार्तिक के पिता ने अपने बेटे कार्तिक त्यागी को इस मुकाम तक पहुंचाया है। बता दे की कार्तिक फ़ास्ट बॉलर हैं जिसकी स्पीड 140 से अधिक है और कार्तिक खेलने में भी अच्छे हैं और आज कार्तिक की मेहनत रंग लाई जिससे उनका चयन भारतीय टीम में हो गया। आगामी 21 जुलाई से इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय श्रंखला में कार्तिक भारत की ओर से खेलेंगे।
कार्तिक त्यागी के चयन को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की उनको BCCI के मैनेजर की कॉल आई थी कि आपका सिलेक्शन इंडियन टीम में अंडर-19 में हो गया है। जिसकी जानकारी कार्तिक ने अपने परिजनों को दी। जिसके बाद ये खबर ग्रामीणों तक पहुंची तो गांव में ख़ुशी और जश्न का माहौल है। कार्तिक ने बताया की उनको और उनके पिता को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और अब जब उनका चयन इंडियन टीम में हो गया है तो वो उसका श्रेय अपने पिता को देना चाहते है।