दरअसल शिक्षा विभाग के अधिकारियों में उस वक़्त हड़कंप मच गया। जब जिला विद्यालय निरीक्षक के नाम से 2 दिन की छुट्टी के आदेश का फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। फर्जी लेटर वायरल होने से लोगों मे चर्चा शुरू हो गई। इस संबंध में डीआईओएस कार्यालय में जानकारी ली गई तो उनके लेटर के साथ हुई छेडख़ानी का पता चला।
डीआईओएस के लेटर को एडिट कर बढ़ा दी छुट्टियां
डीआईओएस हापुड़ को इसकी जानकारी लगी तो पता चला कि शरारती तत्व ने डीआईओएस के नाम उनकी तरफ से स्कूलों में अवकाश का एक फर्जी लेटर जारी कर दिया। ठंड के चलते 26 से 27 दिसंबर तक का अवकाश घोषित लिखा हुआ। फर्जी लेटर के चलते जनपद में ये 2 दिन के अवकाश की सूचना दी गई तो कई विद्यालय संचालक परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर जैसे ही लेटर दिखा स्कूल संचालक अवकाश के लिए जानकारी लेने लगे। लोगों ने एक-दूसरे से छुट्टी को लेकर देर रात तक जानकारी ली। वही अधिकारियों का कहना कि मामले की जांच की जा रही है।