यह भी पढ़ें
73 साल के बुजुर्ग को लगी कोरोना की पांच डोज़, छठी का गया मैसेज
जनसभा के लिए 12 एकड़ का मैदान चिन्हित बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे धौलाना रोड पर गांव खेड़ा स्थित 12 एकड़ का मैदान चिन्हित किया गया है। जिसमें साफ सफाई, पौधरोपण का कार्य चल रहा है। सीएम की जनसभा को एतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट गए हैं। जनसभा के लिए 4.80 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में पंडाल लगेगा। इसके साथ ही जर्मन हैंगर स्टाइल में पंडाल लगेगा जो पूरी तरह वाटर और फायर प्रूफ होगा। मौसम को देखते हुए जर्मन हैंगर पंडाल बनाया जा रहा है। इसमें 60 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था हो सकेगी। इसके अलावा गैलरी, मंच को अलग से कवर किया जाएगा। ये होंगे सीएम की सुरक्षा में शामिल इसके साथ ही सीएम की जनसभा को लेकर छह जिलों से पुलिस फोर्स मांगा गया है। इसके मद्देनजर दूसरे जिलों से पांच एएसपी, 10 सीओ, 35 निरीक्षक, 110 उप निरीक्षक, 200 हेड कांस्टेबल, 350 कांस्टेबल, पांच यातायात प्रभारी निरीक्षक, 10 यातायात उपनिरीक्षक, 40 यातायात कांस्टेबल, दो कंपनी पीएसी की मांग की गई है। वहीं हापुड़ जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जारी हैं। संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
BY: KP Tripathi
यह भी पढ़ें