हापुड़

Breaking: भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यूपी की इन महत्वपूर्ण सीटों पर नहीं हुआ निर्णय

होली के दिन भाजपा हार्इकमान ने अपने 182 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
 

हापुड़Mar 21, 2019 / 08:58 pm

sanjay sharma

Breaking: भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यूपी की इन महत्वपूर्ण सीटों पर नहीं हुआ निर्णय

हापुड़। भारतीय जनता पार्टी ने होली के दिन गुरुवार को लोक सभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस में 182 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गर्इ है। इनमें वेस्ट यूपी की तीन सीटों पर उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा नहीं करके भाजपा ने सबको चौंका दिया है। ये सीटें हैं- कैराना, बुलंदशहर, नगीना आैर रामपुर। दरअसल, इन सीटों पर भाजपा फूंक-फूंककर कदम रख रही है। इन चारों सीटों पर मिले मिले इनपुट से भाजपा हार्इकमान ने इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के लिए कुछ समय आैर लिया है। सूत्रों की मानें तो इन सीटों पर अगले 24 घंटे में कैराना, बुलंदशहर, नगीना आैर रामपुर सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः अनामिका अंबर ने मोदी के बारे में कुछ कह दिया था एेसा कि शिवपाल ने काट दिया टिकट!

भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट

नरेन्द्र मोदी-वाराणसी

अमित शाह- गांधीनगर

राजनाथ सिंह- लखनऊ

मेरठ- राजेन्द्र अग्रवाल

गाज़ियाबाद- वी के सिंह

नोएडा- महेश शर्मा

आगरा- एसपी सिंह बघेल
बदॉंयू- संघमित्रा मौर्य

बागपत- सत्यपाल सिंह

उन्नाव- सा़क्षी महाराज

अमेठी-स्मृति ईरानी

सहारनपुर- राघव लखनपाल

मुजफ्फरनगर- डा. संजीव बाल्यान

बिजनौर- कुं. भारतेंदु सिंह

मुरादाबाद – कु. सर्वेश कुमार
संभल – परमेश्वर लाल सैनी

अमरोहा- कंवर सिंह तंवर

मेरठ – राजेन्द्र अग्रवाल

अलीगढ़- सतीश कु. गौतम

मथुरा- हेमा मालिनी

आंवला- धर्मेंद्र कुमार

बरेली – संतोष कु. गंगवार
शाहजहांपुर- अरुण सागर

खीरी- अजय कुमार मिश्र

सीतापुर- राजेश वर्मा

हरदोई – जयप्रकाश रावत

मिश्रिख- अशोक रावत

उन्नाव- स्वामी साक्षी महाराज

मोहनलालगंज- कौशल किशोर

Hindi News / Hapur / Breaking: भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यूपी की इन महत्वपूर्ण सीटों पर नहीं हुआ निर्णय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.