हापुड़

U-19 World Cup: यॉर्कर किंग के पिता बोले- पांचवीं बार भारत को विश्व विजेता बनाएगा बेटा

Highlights- अंडर-19 के वर्ल्ड कप के फाइनल में आज इंडिया व बांग्लादेश की टीम आमने-सामने- इंडिया के तेज गेंदबाज यार्कर किंग कार्तिक त्यागी पर रहेंगी सभी की नजर- कोच अनुभव नरवाल बोले- कार्तिक बेहतर प्रदर्शन कर 5 विकेट लेते हुए वर्ल्ड कप जिताएगा

हापुड़Feb 09, 2020 / 09:40 am

lokesh verma

हापुड़. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होने वाले अंडर-19 के वर्ल्ड कप के फाइनल (Under 19 World Cup Final) में आज इंडिया (India) व बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम आमने-सामने होंगी। इस मैच भी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज यार्कर किंग कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) पर सभी की नजर रहेगी। हापुड़ (Hapur) के धनोरा गांव का रहने वाले कार्तिक त्यागी से न केवल देशवासियों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, बल्कि उनके कोच अनुभव नरवाल और पिता योगेंद्र त्यागी को पूरा विश्वास है कि कार्तिक फाइनल सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें

Keytosucess: मिलिए शायरा से जिसने अपने साथ गांव की महिलाओं को बना दिया आत्मनिर्भर

बता दें कि क्रिकेटर कार्तिक त्यागी ने अंडर-19 वर्ड कप 2020 में पाकिस्तान के दो विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस विश्वकप में कार्तिक अभी तक 11 विकेट ले चुके हैं। सटीक यार्कर गेंद फेंकने वाले कार्तिक त्यागी की तुलना जसप्रीत बुमराह से की जा रही है। उन्हें भारत का नया यार्कर किंग बताया जा रहा है। कार्तिक के प्रदर्शन से परिजन भी बेहद खुश हैं। कार्तिक के पिता का कहना है कि फाइनल में भी टीम इंडिया जाेरदार प्रदर्शन करेगी और भारत की जीत में कार्तिक फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।
कार्तिक त्यागी के पिता योगेंद्र त्यागी ने ‘पत्रिका’ से खास बातचीत में कहा कि सभी का पूरा भरोसा है कि आज होने वाले फाइनल मैच में भी इंडिया बांग्लादेश को पटखनी देकर अंडर-19 का वर्ल्ड कप अपने नाम करेगा। कार्तिक फाइनल में भी बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को पांचवीं बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं, कार्तिक त्यागी के कोच अनुभव नरवाल का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज के मैच में कार्तिक बेहतर प्रदर्शन कर 5 विकेट लेते हुए वर्ल्ड कप जिताएगा। कार्तिक के दोस्तों ने भी कार्तिक व भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें

बेटी ने पिता की चिता को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज, यह देख हर आंख हुई नम

Hindi News / Hapur / U-19 World Cup: यॉर्कर किंग के पिता बोले- पांचवीं बार भारत को विश्व विजेता बनाएगा बेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.