दरअसल रविवार शाम धौलाना के जंगलो में एक अज्ञात महिला को तीन गोली मार कर उसका शव फेका मिला। अज्ञात होने के कारण पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी हुई थी। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। महिला की शिनाख्त प्रीति निवासी शौलाना के रूप में हुई, जैसे परिजनों और ग्रामीणों में थाने का घेराव कर दिया और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है की प्रीति के ससुराल वाले दहेज़ की मांग करते थे और जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने प्रीति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को जंगल में फेंक दिया। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिल रही है।पुलिस ने इस मामले में कई लोगो को भी हिरासत में लिए है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है ।