राजस्व में जमा करने की जगह कर्मचारी को दे रहा था रुपये
फर्जी रसीदें काटकर युवक पार्किंग से आए पैसों को नगर पालिका के राजस्व में जमा न कर नगर पालिका के एक कर्मचारी को दे रहा था। जिसके बाद उस पैसे की बंदर बाट हो रही थी, लेकिन सूचना पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा छापा मारने पर पूरा मामला सामने आया। जिसके बाद ईओ ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है। पूरी जांच में एक बड़ा घोटाला सामने आने की आशंका जताई जा रही है। जिसमें नगर पालिका के कर्मचारियों की ही मिलीभगत सामने आ सकती है। जांच बैठने के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।