मामला हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के रफीक नगर का है। यहां एक युवती ने पड़ोस के ही रहने वाले 2 लोगों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। तेजाब से झुलसी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि आरोपी युवकों से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पीडि़त परिवार ने पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन दबंग युवकों ने अब युवती पर तेजाब फेंक कर उसे घायल कर दिया है। झुलसी हुई युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका अभी उपचार चल रहा है। पीडि़ता के पिता का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व नाली की बात को लेकर कुछ विवाद हो गया था और मामला शांत हो गया था, लेकिन अब पड़ोसी युवक ने युवती के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिससे युवती के हाथ पैर झुलस गए, तेजाब की घटना होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।