हनुमानगढ़

बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने पर युवाओं ने जताया रोष

बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने पर युवाओं ने जताया रोष- निजी स्कूल व कॉलेज पर फीस के नाम पर लूट करने का लगाया आरोप
हनुमानगढ़. बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने पर युवाओं ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष रोष प्रकट किया।

हनुमानगढ़Aug 11, 2021 / 10:33 pm

adrish khan

बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने पर युवाओं ने जताया रोष

बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने पर युवाओं ने जताया रोष
– निजी स्कूल व कॉलेज पर फीस के नाम पर लूट करने का लगाया आरोप, एसएफआई ने सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़. बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने पर युवाओं ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष रोष प्रकट किया। युवाओं ने एसएफआई के बैनर तले कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी भत्ता के आवेदन के लिए एक छात्र ने ई-मित्र पर करीब 800 रुपए खर्च किए हैं। कांग्रेस सरकार ने 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा सत्ता में आने से पहले किया था। सत्ता में आए तीन वर्ष हो चुके हैं। प्रदेश के कुछ युवाओं को तीन से चार माह ही बेरोजगारी भत्ता मिला। इसके बाद से बंद कर दिया गया। जबकि एक छात्र को दो वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता
देने का प्रावधान कांग्रेस सरकार का है। लेकिन अब कांग्रेस सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है। एसएफआई पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि अभी भी कई छात्र बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि जब सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देना ही बंद कर दिया तो आवेदन की ऑनलाइन की प्रक्रिया भी बंद कर दे ताकि आवेदन के नाम पर आठ सौ रुपए खर्च नहीं हो सकें। इसके पश्चात छात्रों ने जिला कलक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कांग्रेस की सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने शुरू नहीं किया तो एसएफआई प्रदेश भर में सड़कों पर उतरेगी।
कॉलेज की जांच की मांग
एसएफआई ने बेरोजगारी भत्ता देने की मांग के अलावा जंक्शन में संचालित कैलीबर कॉलेज की जांच करवाने की भी मांग की। जिला सचिव मंडल सदस्य यश कुमार चिलाना ने कहा कि जिले में अधिकांश कॉलेज एक कमरे में चल रहे हैं। उनमें से एक कैलीबर कॉलेज भी है। सुविधाओं का अभाव है फिर भी विद्यार्थियों से मोटी फीस ली जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से कैलीबर कॉलेज के साथ-साथ जिले में संचालित सभी कॉलेज के संचालन से संबंधित जांच की मांग की है। पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला कलक्टर से शिकायत करने के बाद एनएमपीजी कॉलेज के स्टॉफ की ओर से केलीबर कॉलेज की जांच की गई थी। आरोप लगाया कि आज तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई। ज्ञापन देने वालों में तहसील महासचिव गुरदास सिंह, मोहित कुमार, आकाश चिलाना, जगमीत सिंह, अमर सुथार, बजरंग, बलदीप सिंह, दीपक, अजय, राहुल शर्मा, कुलदीप, अशोक, भीमसैन, गुरदीप सिंह, हनुमान, रमन आदि छात्र मौजूद रहे।

Hindi News / Hanumangarh / बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने पर युवाओं ने जताया रोष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.