गांव भरवाना से बुधवार रात ग्रामीणों की सूचना पर गोगामेड़ी पुलिस आरोपियों के घर से गंभीर घायल युवक मनजीत जाट (22) पुत्र रणसिंह जाट को एंबुलेंस 108 से भादरा के राजकीय चिकित्सालय लेकर आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भादरा पहुंचे।
मृतक के चाचा हवा सिंह निवासी मंडोली, हरियाणा ने गोगामेड़ी थाने में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भतीजे मनजीत सिंह को मेवा सिंह, विजेंद्र, कृष्ण तथा तीनों की पत्नी सभी निवासी भरवाना, शेरड़ा निवासी मोहनलाल नाई व उसकी पत्नी सुरता ने किसी बहाने से गांव भरवाना में बुलाया। आरोपियों ने अन्य के साथ मिल कर मनजीत से बुरी तरह मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।
पत्नी को साथ नहीं भेजा तो खफा हुआ दामाद, सास की हत्या कर शव कचरे में फेंका
विवाहिता संग हुआ था फरार
जानकारी के अनुसार मृतक मनजीत भी मंडोली का निवासी था, वह इन दिनों अपनी बुआ के पास भादरा के गांव शेरड़ा में रह रहा था। जिस विवाहिता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके साथ मनजीत कुछ दिन फरार भी रहा था। बाद में समाज की पंचायत व समझौते के बाद विवाहिता अपने ससुराल आ गई।