हनुमानगढ़

दोस्तों के साथ खो-खो खेल रहा युवक अचानक हुआ बेहोश, डॉक्टर की बात सुनकर हर कोई रह गया हैरान

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत तैयार किए गए खेल मैदान में अपने दोस्तों के साथ खो-खो का मैच खेल रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई।

हनुमानगढ़Aug 07, 2023 / 07:10 pm

Nupur Sharma

हनुमानगढ़/पीलीबंगा @ पत्रिका। क्षेत्र के गांव निहालपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत तैयार किए गए खेल मैदान में गांव के ही अपने दोस्तों के साथ खो-खो का मैत्री मैच खेल रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में करवाकर पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें

केदारनाथ मंदिर की सीढ़ियां पर पति की मौत, दुःख में पत्नी की मददगार रही मुस्लिम महिलाएं



पुलिस के अनुसार भूराराम पुत्र गिरधारी लाल जाट निवासी निहालपुरा ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई राजू लांबा (35) गांव के राजकीय स्कूल में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत आयोजित खेल देखने गया हुआ था। मैच समाप्त होने के बाद जब मैदान खाली हो गया तो उसने वहां मौजूद कोच को उसके मित्रों के साथ खोखो का मैत्री मैच खिलाने का आग्रह किया। इसी खेल के दौरान अचानक सीने में दर्द होने से राजू गश खाकर वहां गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें

खिड़की तोड़कर होटल में घुसे युवकों ने होटलकर्मी को जमकर पीटा… CCTV में कैद होने के बाद किया ऐसा जिससे ना पकड़ पाए Police!

सूचना मिलते ही राजू के परिजन, सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम भांभू और अन्य ग्रामीण राजू को पीलीबंगा के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर आए। वहां उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद राजू के शव को पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में लाकर विजय बेनीवाल, महेंद्र खिलेरी, मृतक के परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

Hindi News / Hanumangarh / दोस्तों के साथ खो-खो खेल रहा युवक अचानक हुआ बेहोश, डॉक्टर की बात सुनकर हर कोई रह गया हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.