scriptमसालों में मिलावट करने से पहले छूटेंगे पसीने, 11 किवंटल मसाले सीज | You will sweat before adulterating spices. 11 quintals of spices seized, operator of grinding center will not be able to sell them Hanumangarh. Medical and Health Department conducted a surprise inspection of two institutions grinding and distributing spices in Bhadra. 6 samples of turmeric, red chilli and coriander were collected from these institutions. Chief Medical and Health Officer Dr. Navneet Sharma said that two institutions grinding, storing and selling spices in Bhadra were inspected. About 11 quintals of spices kept in one of these institutions have been seized. Apart from this, samples of turmeric, red chilli and coriander were also collected. Food license was not being displayed during inspection. Health certificates of employees were also not submitted by the institution. The collected samples will be sent to the food laboratory in Bikaner. The proceedings will continue. CMHO Dr. Navneet Sharma said that due to the festivals of Navratri and Diwali, the sweets, flour grinding centers and spices factories of the district will be continuously inspected. Teams have been formed to inspect all these institutions once in fifteen days. Dr. Navneet Sharma said that information about adulterated food vendors and people selling expired items should be given on the medical department's number 01552-261190 or the state level WhatsApp number 9462819999, so that effective action can be taken in the district under the 'Pure Food - War on Adulteration' campaign. RCAO Dr. Sunil Vidyarthi, Bhadra BCMO Dr. Lakshya Chaudhary, FSO Sudesh Garg, FSO Rafiq Mohammad and health workers Hiravallabh, Mahendra and Surendra were present during the proceedings. | Patrika News
हनुमानगढ़

मसालों में मिलावट करने से पहले छूटेंगे पसीने, 11 किवंटल मसाले सीज

मसालों में मिलावट करने से पहले छूटेंगे पसीने

हनुमानगढ़Sep 12, 2024 / 09:58 pm

Anurag thareja

मसालों में मिलावट करने से पहले छूटेंगे पसीने

मसालों में मिलावट करने से पहले छूटेंगे पसीने

नहीं बेच सकेगा पिसाई केंद्र का संचालक

हनुमानगढ़. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भादरा में मसालों की पिसाई एवं वितरण करने वाले दो संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इन संस्थानों से हल्दी, लाल मिर्च व धनिया के 6 सैम्पल संग्रहित किए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि भादरा में मसालों की पिसाई, भंडारण एवं विक्रय करने वाले दो संस्थानों की जांच की गई । इनमें से एक संस्थान में रखा लगभग 11 क्विंटल मसाला सीज किया गया है। इसके अलावा हल्दी, लाल मिर्च एवं धनिया का भी सैम्पल भरा गया। निरीक्षण में फूड लाइसेंस प्रदर्शित नहीं किया जा रहा था। संस्थान की ओर से कर्मचारियों के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत नहीं किए गए। संग्रहित सैम्पल को बीकानेर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भिजवाए जाएंगे। कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि नवरात्र व दीपावली के त्यौहार के चलते जिले की मिठाई, आटा पिसाई केंद्र व मसालों की फैक्ट्रियों की निरंतर जांच की जाएगी। पंद्रह दिन में एक बार इन सभी संस्थानों की जांच करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि मिलावट करने वाले खाद्य विक्रेता एवं अवधिपार सामग्री बेचने वाले वाले लोगों की जानकारी चिकित्सा विभाग के नम्बर 01552-261190 अथवा राज्यस्तरीय व्हाट्स एप नंबर 9462819999 पर दें, ताकि जिले में ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई हो सके। कार्यवाही के दौरान आरसीएओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, भादरा बीसीएमओ डॉ. लक्ष्य चौधरी, एफएसओ सुदेश गर्ग, एफएसओ रफीक मोहम्मद एवं स्वास्थ्यकर्मी हीरावल्लभ, महेन्द्र एवं सुरेन्द्र उपस्थित रहे।

Hindi News / Hanumangarh / मसालों में मिलावट करने से पहले छूटेंगे पसीने, 11 किवंटल मसाले सीज

ट्रेंडिंग वीडियो