हनुमानगढ़

शादी में मुलाकात, फिर होने लगी बातें, पति बाधा बना तो प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

हनुमानगढ़Jan 12, 2023 / 02:23 pm

Kamlesh Sharma

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

पीलीबंगा (हनुमानगढ़)। कस्बे के वार्ड 34 में बीते शनिवार की रात्रि को 32 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी आशा (26) उसके प्रेमी दीपक (22) उर्फ दीपू पुत्र देशराज ओड निवासी नुरपुरा ढाणी (सादुल शहर) एवं दीपक के दोस्त विकास (20) पुत्र जय सिंह ओड नुरपुरा ढाणी (सादुल शहर) को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार मृतक राजू पुत्र फकीरचंद की लखुवाली में रिश्तेदारी थी। लखूवाली में ही आरोपी दीपक उर्फ दीपू का ननिहाल था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आरोपी दीपू लखुवाली में शादी के दौरान मृतक की पत्नी आशा से मुलाकात हुई। वह फोन पर बातें करने लगे। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन इसमें पति बाधा बना हुआ था। दोनों ने राजू को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

यह भी पढ़ें

दिल दहला देने वाली वारदात: पति की हत्याकर शव खेत में गाड़ा, आरोपी पत्नी पुलिस रिमांड पर

इस दौरान आरोपी दीपू ने गांव नूरपुरा के ही रहने वाले अपने दोस्त विकास पुत्र जयसिंह को 20 हजार रूपए का लालच देकर प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने की साजिश में शामिल कर लिया। शनिवार की रात्रि को मृतका की पत्नी आशा ने अपने पति को नशीली गोलियां देकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में तीनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी तथा हत्या को दुर्घटना में बदलने के लिए मोटरसाइकिल पर लादकर मृतक के शव को घर के नजदीक ही स्थित मंदिर के समक्ष फैंक दिया।

थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड प्राप्त किया जाएगा। गौरतलब है कि घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार पुत्र रामलाल ओड ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके ताऊ का लड़का राजू (32) पुत्र फकीर चंद ओड के वार्ड में ही स्थित मंदिर के समीप पडे़ होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखने पर वह मोटरसाइकिल के पास मृत अवस्था में पाया गया।

यह भी पढ़ें

6 बच्चों के पिता के साथ फरार हुई 3 बच्चों की मां, पति ने की आत्महत्या

उन्होंने राजू की हत्या होने का अंदेशा जताया था। पुलिस जांच के दौरान मृतक के गले पर नीले निशान व शरीर के अन्य हिस्से पर खरोंच व मुंह से झाग निकला हुआ मिलने पर पुलिस को हत्या होने का संदेह होने पर मृतक की पत्नी आशा से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। हत्या की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी विजय मीणा के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल बलतेज सिंह, कांस्टेबल रमेश डेलू व अमन नैण की भूमिका रही।

Hindi News / Hanumangarh / शादी में मुलाकात, फिर होने लगी बातें, पति बाधा बना तो प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.